scriptपिता को ट्रैप करवाया, फिर बेटे से मांगे पांच लाख रुपए, नहीं दिए तो जान से मारने की दी धमकी | Trap the father, then asked for five lakh rupees from the son, threate | Patrika News

पिता को ट्रैप करवाया, फिर बेटे से मांगे पांच लाख रुपए, नहीं दिए तो जान से मारने की दी धमकी

locationझालावाड़Published: May 23, 2022 11:38:25 am

एसपी के आदेश पर नहीं, कोर्ट इस्तगासे के 1 माह बाद केस दर्ज

पिता को ट्रैप करवाया, फिर बेटे से मांगे पांच लाख रुपए, नहीं दिए तो जान से मारने की दी धमकी

पिता को ट्रैप करवाया, फिर बेटे से मांगे पांच लाख रुपए, नहीं दिए तो जान से मारने की दी धमकी

झालावाड़ रटलाई. झालावाड़़ जिले के रटलाई कस्बे निवासी युवक भूपेन्द्र कुमार माली ने 5 जनों के खिलाफ 5 लाख रुपए अवैध राशि की मांग, ब्लैकमेङ्क्षलग और जानलेवा हमला करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। करीब एक महिने तक पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के आदेश के बाद रटलाई पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट को इस्तगासा प्रस्तुत किया। पुलिस थाने में 17 मई को कोर्ट के आदेश पर करीब एक महिने बाद 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने से पीडि़त परिवार में डर व भय बना है।
युवक भूपेन्द्र कुमार माली ने एसीबी, पुलिस अधीक्षक, कोर्ट आदि में दिए ज्ञापन में बताया कि पिता जगदीश चंद माली जो वन विभाग के कर्मचारी हैं जिनके खिलाफ अवैध खनन के ट्रैक्टर-ट्रॉली के घूस मामले में अभियुक्त 4 मार्च 2022 को रीछवा निवासी अलाद्दीन ने ट्रेप करवाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो