10 लाख रुपए की मांग की बाद में 5 लाख मांगे
ट्रेप के बाद रात में अलाद्दीन ने राजीनामा करने व एसीबी के समक्ष बयान बदलने आदि की बात की। बयान बदलने के लिए अलाद्दीन ने फोन पर 10 लाख रुपए की मांग की बाद में 5 लाख मांगे, लेकिन अलाद्दीन व करामत दोनों ने रीछवा में मोटर सायकिल की दुकान पर साढ़े चार लाख की मांग रखी थी। रुपए नहीं देने की एवज में भूपेन्द्र व उसके परिवार को धमकाने की धमकियां बार-बार फोन पर दी। दोनों आरोपी व उनके रटलाई निवासी रिश्तेदार ने भी कई बार धमकिया दी। इस प्रकार के आरोप में शामिल रीछवा निवासी अलाद्दीन पुत्र अजीज खान,करामत पुत्र सुल्तान शेख,कालूङ्क्षसह पुत्र नाथू,रटलाई निवासी शकील पुत्र शफीक व एक खेरिया निवासी एक जना अज्ञात है।
दिनांक 20 अप्रैल को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा, 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक झालावाड मोनिका सेन एवं बाद में 15 मई को झालावाड कोर्ट में इस्तगासा दिया। इसके बाद 17 मई को कस्बे के पुलिस थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घर पर पथराव भी किया
कस्बे के निवासी भूपेन्द्र कुमार माली, जगदीश चंद माली के घर पर इसी विवाद के बीच 16 मई को रात्रि डेढ़ बजे पथराव किया। इससे परिवार भयभीत है। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में दी है। थानाधिकारी राजकुमार त्यौहारिया ने बताय ाकि कस्बे के निवासी भूपेन्द्र कुमार माली द्वारा दिए इस्तगासे के आधार पर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के लिए परिवाद मिला था। उस पर भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन कोर्ट आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर एएसआई को जांच सौंप दी है। जांच में जो जानकारी सामने आएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेप के बाद रात में अलाद्दीन ने राजीनामा करने व एसीबी के समक्ष बयान बदलने आदि की बात की। बयान बदलने के लिए अलाद्दीन ने फोन पर 10 लाख रुपए की मांग की बाद में 5 लाख मांगे, लेकिन अलाद्दीन व करामत दोनों ने रीछवा में मोटर सायकिल की दुकान पर साढ़े चार लाख की मांग रखी थी। रुपए नहीं देने की एवज में भूपेन्द्र व उसके परिवार को धमकाने की धमकियां बार-बार फोन पर दी। दोनों आरोपी व उनके रटलाई निवासी रिश्तेदार ने भी कई बार धमकिया दी। इस प्रकार के आरोप में शामिल रीछवा निवासी अलाद्दीन पुत्र अजीज खान,करामत पुत्र सुल्तान शेख,कालूङ्क्षसह पुत्र नाथू,रटलाई निवासी शकील पुत्र शफीक व एक खेरिया निवासी एक जना अज्ञात है।
दिनांक 20 अप्रैल को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा, 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक झालावाड मोनिका सेन एवं बाद में 15 मई को झालावाड कोर्ट में इस्तगासा दिया। इसके बाद 17 मई को कस्बे के पुलिस थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घर पर पथराव भी किया
कस्बे के निवासी भूपेन्द्र कुमार माली, जगदीश चंद माली के घर पर इसी विवाद के बीच 16 मई को रात्रि डेढ़ बजे पथराव किया। इससे परिवार भयभीत है। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में दी है। थानाधिकारी राजकुमार त्यौहारिया ने बताय ाकि कस्बे के निवासी भूपेन्द्र कुमार माली द्वारा दिए इस्तगासे के आधार पर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के लिए परिवाद मिला था। उस पर भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन कोर्ट आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर एएसआई को जांच सौंप दी है। जांच में जो जानकारी सामने आएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।