
UPSC Result 2022 : झालावाड़ जिले के छोटे से कस्बे डग में एक साधारण परिवार में जन्मी आयुषी ने मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में 74वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले आयुषी का आईपीएस में चयन हुआ था। तब 83वीं रैंक मिली थी। अभी हैदराबाद में ट्रैनिंग ले रही हैं। हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग में रहते हुए आयुषी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी व दूसरे प्रयास में आईएएस में अपना चयन करवा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आयुषी के पिता अजीत कुमार जैन किराना व्यापारी व मां हंसा जैन गृहणी है। आयुषी ने कक्षा एक से आठ तक कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ाई की। कक्षा 9 से 10 तक भानपुरा के कमला सकलेचा स्कूल में व कक्षा 11वीं व 12वीं उन्होंने कोटा से की। इसके बाद जबलपुर से टेलीकॉम कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
आयुषी ने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद नही ली और सेफ स्टडी से इस मुकाम को हासिल किया है। आयुषी का कहना है की किसी भी मंजिल को पाने के लिए अपने अंदर जुनून को पैदा करना होता है। एक बार जुनून हद से बढ़ जाए तो फिर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
Updated on:
24 May 2023 11:13 am
Published on:
24 May 2023 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
