
Parivartan Sankalp Yatra in jhalawar
Parivartan Sankalp Yatra in Jhalawar : अकलेरा : राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) मंगलवार को अकलेरा से झालावाड़ जिले में प्रवेश की। यात्रा में सांसद दुष्यंत सिंह, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन आदि शामिल रहे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने यात्रा में हिस्सा नहीं लिया।
इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश में यह रथयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है और लोगों को मुफ्त की रेवड़ी बांट रही है।
कस्बे में पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra का पुष्प वर्षा कर और यात्रा में शामिल नेताओं का पुष्पहार और साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्हें कामखेड़ा बालाजी की तस्वीर भेंट की। परिवर्तन यात्रा शाम करीब पौने चार बजे अकलेरा पहुंची। मेला मैदान, गणेश मंदिर, पुराना बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा, पचोला, घाटोली, गुलखेड़ी होते हुए यात्रा भालता की ओर रवाना हो गई।
भालता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर मंच बनाकर सभा की तैयारियां कर रखी थी, लेकिन परिवर्तन यात्रा के करीब 5 घंटे देरी से पहुंचने के कारण सभा को स्थगित कर दिया। यहां सांसद दुष्यंत सिंह ने यात्रा के रथ से ही संबोधन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए परिवर्तन आवश्यक है।
परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) बुधवार सुबह नौ बजे झालरापाटन में रोड शो के बाद कपास्या कुंआ, सिंघानिया, भिलवाड़ा होते हुए पीपलिया चौराहे पर पहुंचेगी। यहां जनसभा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संबोधित करेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की परिवर्तन संकल्प यात्रा में गैरमौजूदगी पार्टी के लिए चिंता का विषय है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष का संकेत है। अन्य का मानना है कि यह राजे की राजनीतिक स्थिति कमजोर होने का संकेत है।
यह भी बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन कमिटी और संकल्प पत्र कमिटी में शामिल नहीं किया है। इससे उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ रही है।
Published on:
20 Sept 2023 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
