19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मौसम ने ली करवट, जानिए अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

सर्दी का असर कम होने के साथ ही मौसम के नए रंग देखने को मिल रहे हैं। जनवरी में कड़ाके की सर्दी का सामना करने के बाद मौसमी परिवर्तन के कारण फरवरी के शुरुआत के दिनों में ही सर्दी का असर गायब होने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_weather.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/झालरापाटन। सर्दी का असर कम होने के साथ ही मौसम के नए रंग देखने को मिल रहे हैं। जनवरी में कड़ाके की सर्दी का सामना करने के बाद मौसमी परिवर्तन के कारण फरवरी के शुरुआत के दिनों में ही सर्दी का असर गायब होने लगा है। इसके कारण दिन में तेज धूप लोगों को चुभने लगी है। इधर, गर्मी के फल भी बाजार में आने लगे हैं।

अब तेज सर्दी का असर सुबह शाम तक ही सीमित होकर रह गया है। दिन में लोगों को गर्म कपड़े उतारने पढ़ रहे हैं। वही दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कोई चेतावनी जारी नहीं की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक मौसम सामान्य बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है।

खान-पान में परिवर्तन
तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है। कुछ दिनों पहले गरमा गरम खाद्य सामग्री कचोरी, पकौड़ी के ठेलों पर लगने वाली भीड़ अब कम हो गई है। लोग अब पपीता, अनार और अंगूर नजर आने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, ऐसा रहेगा मौसम

चेंपा से लोग परेशान
गर्मी बढ़ने के साथ ही खेतों में फसलों की कटाई जोर शोर से शुरू हो गई है। इस कारण चेंपा मच्छर सड़कों और गलियों में भर गए हैं। सड़कों पर वाहन रोककर चालकों को चेंपा हटाते देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अभी खेतों में सरसों सहित अन्य फसलों की कटाई जोर शोर से चल रही है इसलिए पूरे फरवरी लोगों को चेंपा की परेशानी झेलनी पड़ेगी।