
आखिर कहां गायब हो गए जैन संत मुदित सागर
पिड़ावा. सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में अध्यक्ष शैलेंद्र जैन एडवोकेट की अगुवाई में जैन संत के लापता होने की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सर्वप्रथम जैन समाज के लोग बस स्टैंड पर एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि गिरनार गुजरात की पहाड़ी से संत मुदित सागर अचानक लापता हो गए। संतों की सुरक्षा की मांग करते हुए जल्द से जल्द लापता मुनि की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान श्रीसांवलिया पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंडी अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, पारस जैन, सन्मति जैन, कमल कासलीवाल, सुखमाल जैन, धनसिंह जैन, राजेश जैन, सुनील कासलीवाल और दीपचंद जैन सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।
सुनेल. कस्बे में बुधवार को लोग छत्री चौक में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि २३ जनवरी से आचार्य श्रीमुदित सागर महाराज का कोई सुराग नहीं है। इससे समाज के लोगों में रोष है। उनकी सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था करें। निर्मल कुमार जैन, कैलाशचंद चौपड़ा, चन्द्रप्रकाश चौपड़ा, महेश जैन, अरविंद कुमार जैन, सलोनी बाफना, कन्हैयालाल, सौरभ जैन, प्रदीप बाफना, ब्रजकुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
गोवंश को समय पर नहीं मिल रहा इलाज, एसडीएम से मिले लोग
पिड़ावा ञ्च पत्रिका. गौ सेवा समिति के सदस्यों ने गोवंश के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गोशाला के अभाव में हजारों गायें बेसहारा घूमती हंै। इससे आए दिन बीमार हो रही हैं। इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में सूचना दी जाती है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। गो सेवा समिति के सदस्य इलाज करते हैं तो दवाइयां व अन्य इलाज सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती। ज्ञापन देने वालों में अमरलाल मेघवाल, पिंकेश भावसार, विनीत चलावत, कमलेश भावसार, पारस जैन, नवीन भावसार, रामनिवास और मनीष भावसार आदि शामिल थे। इधर, पशु चिकित्सक राम नरेश मीणा ने बताया कि जब भी किसी घायल गाय की सूचना मिलती है, तो मौके पर जाकर इलाज करते हैं। इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही। दवाइयां देने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं।
Published on:
31 Jan 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
