23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी जिला जेल में 14 कैदी HIV पॉजिटिव, एक कैदी के लिए सरकार से मांगी गई मदद

जेल प्रशासन ने एचआईवी संक्रमित कैदियों के उपचार की विशेष व्यवस्था कराई है।

2 min read
Google source verification
jail.jpg

झांसी जिला जेल में 14 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। जेल प्रशासन ने एचआईवी संक्रमित सभी कैदी की इलाज की विशेष व्यवस्था कराई गई है। साथ ही इसके अलावा जेल में बंद 75 से अधिक कैदी दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनका भी इलाज चल रहा है।

पिछले दिनों हुई जांच के बाद जिला जेल में 14 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए। यह लक्षण शुरुआती दौर से ही है। अब इनका इलाज जेल प्रशासन को करना पड़ रहा है। जेल में कैंसर के 3 कैदी, टीबी के 12, शुगर के 22 और 24 कैदी ब्लड प्रेशर की चपेट में हैं।

इलाज के लिए शासन से मांगा गया अनुदान
इन बीमार कैदियों के बीच एक को दिल की बीमारी है। इसे बायपास सर्जरी और दूसरे के दिल का ऑपरेशन किया जाना है। उसके इलाज के लिए शासन से अनुदान मांगा गया है। सरकार की ओर से रुपऐ आते ही दिल का ऑपरेशन करा दिया जाएगा। वहीं कैंसर पीड़ित कैदियों का इलाज कानपुर के डॉक्टरों से कराया जा रहा है।

सप्ताह में दो बार कराई जाती है जांच
जिला जेल प्रशासन ने होम्योपैथी, एलोपैथी से लेकर आयुर्वेदिक दवाइयों का इंतजाम किया हुआ है। साथ ही सभी प्रकार के डॉक्टरों को भी जांच के लिए रखा है। सप्ताह में दो बार होम्योपैथी और आयुर्वेद के चिकित्सक कैदियों की जांच करते हैं।

यह भी पढ़ें- नेपाल विमान हादसा: मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख देगी योगी सरकार, शवों की पहचान के लिए काठमांडू पहुंचे परिजन

झांसी जिला जेल अधिकारी रंग बहादुर पटेल ने कहा कि इन सभी बीमार कैदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के उपाय किए जा रहे हैं। कुछ कैदियों के इलाज में खर्च के लिए अनुदान भी मांगा गया है।

कैदियों की ज्यादा संख्या भी परेशानी
झांसी जिला जेल में 536 कैदियों को कैद करके रखने की क्षमता है। इस वक्त जेल में बंद कैदियों की संख्या करीब 1600 है। जेल में बहुत ज्यादाल भीड़ और क्षमता से कई गुना कैदियों होने की वजह से भी बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।