28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 आस्था ट्रेनों का होगा संचालन, झांसी से अयोध्या के लिए होंगी रवाना

झांसी से 12 फरवरी को चलेगी पहली आस्था ट्रेन। झांसी मंडल से अयोध्या के लिये 2 ट्रेन के संचालन को मुख्यालय से हरी झंडी। दूसरी ट्रेन चलेगी 24 फरवरी को, दो फेरों में संचालित ट्रेन में शुरू होंगे ऑनलाइन रिजर्वेशन। झांसी से उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए पहुंचेगी अयोध्या स्टेशन।

less than 1 minute read
Google source verification
2 Aastha trains will run from Jhansi to Ayodhya Dham

झांसी से अयोध्या धाम के लिए चलेंगी 2 आस्था ट्रेन - फोटो : सोशल मीडिया

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मण्डल से पहली आस्था ट्रेन के संचालन के लिये मुख्यालय से हरी झंडी मिल गयी है। यह ट्रेन दो फेरों में झांसी से अयोध्या और अयोध्या से झांसी के बीच चलेगी। यह ट्रेन झांसी से उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन में जल्द ही ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू होंगे।


अयोध्या धाम तक चलेगी आस्था ट्रेन

श्रद्धालुओं के लिये रेलवे बोर्ड ने देश के कोने-कोने से अयोध्या धाम तक आस्था एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन) को दी गयी है। श्रद्धालुओं की डिमांड पर ट्रेन की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। ट्रेन को श्रद्धालुओं की मांग पर चलाया जाएगा।


मिलेंगी कई सुविधाएं

अफसरों के मुताबिक यदि 1600 या उससे अधिक मुसाफिर तैयार होते हैं तो आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आस्था स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें ब्रेकफास्ट व खाने की भी सुविधा होगी। इस ट्रेन के लिए सिर्फ आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट ही बुक होंगे। श्रद्धालु दोनों तरफ से टिकट बुक करा सकेंगे। यह ट्रेन पीआरएस डेटाबेस में नहीं दिखेगी। जिससे देरी का पता नहीं चल सकेगा। समय पर यात्रियों को स्टेशन पहुंचना होगा।