30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : पहले CCTV कैमरों को किया खराब, इसके बाद 60 KG का दान पत्र ले गए चोर

Jhansi News : झांसी में मंदिर का शटर काटकर 60 किलोग्राम का दान पत्र ले गए चोर। पहले से कर रहे थे रेकी।

2 min read
Google source verification
a4

मंदिर का शटर काटकर 60 किलोग्राम का दान पत्र ले गए चोर।

Jhansi News : झांसी के महावीर करुणा मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने बड़ी ही होशियारी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सामने कानपुर रोड पर करगुवां में पहाड़ी पर निर्मित भगवान महावीर करुणा स्थली मंदिर है। इस मंदिर के बाहर लगी शटर काटकर चोर लगभग 60 किलो वजन का दानपात्र चोरी कर ले गए, जिसके अन्दर लगभग 50 हजार रुपए थे।


ये है पूरा मामला

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पावापुरी शिक्षण संस्थान ट्रस्ट के महामंत्री प्रवीण कुमार जैन बताते हैं, मंदिर में भगवान आदिनाथ पारसनाथ चन्द्रप्रभु स्वामी की प्रतिमाएं विराजमान है, तो वहीं भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा खुले आसमान के नीचे विराजित है। चोरों ने रेकी कर पहले सीसीटीवी कैमरे को खराब किया, फिर शटर में लगी जाली काटकर मंदिर में घुस गए और वहां रखा दानपात्र चोरी कर ले गए, जिसके अन्दर लगभग 50 हजार रुपए थे।


चोरी की सूचना पर पहुंचे समिति के सदस्य

चोरी की सूचना मिलते ही करुणा स्थली के मंत्री राजकुमार बाबा, पूर्व मंत्री सुभाष जैन सत्यराज, पूर्व उपाध्यक्ष रविन्द्र जैन, भाजपा महानगर महामंत्री अतुल जैन बंटी, उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री अशोक जैन, अनुराग जैन, संतोष जैन, संदीप जैन, सम्यक जैन आदि ने पुलिस को घटना की तहरीर दी तथा मंदिर में चोरी होने पर रोष जताया।

चोरी के बाद गुस्से में है जैन समाज

मंदिर में चोरी की वारदात के बाद जैन समाज के लोगों में गुस्सा है। उत्तरांचल दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की बैठक प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्राचीन तीर्थ व मंदिरों के आसपास रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता बताते हुए चोरी के खुलासे की मांग की। बैठक में डॉ. जिनेन्द्र जैन, विनोद जैन, संजय जैन, आलोक जैन उर्फ बल्ले, राजीव जैन उर्फ रानू, राजीव जैन अहिंसा, संजय कर्नल, सिद्धार्थ जैन, संदीप जैन, ऋषभ जैन, सौरभ जैन, सरोज जैन, डॉ. राखी जैन, पुष्पा जैन, महिला मण्डल की अध्यक्ष शीला जैन आदि उपस्थित रहे।