29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असिस्टेंट इंजीनियर का महिला JE से अफेयर, पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा

Jhansi News: यूपी में सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) का महिला जूनियर इंजीनियर (JE) से अफेयर सामने आया है। AE शादीशुदा है, जबकि JE की ‌अनमैरिड है। दोनों का अफेयर 3 साल से चल रहा है।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Aman Pandey

Mar 01, 2024

Assistant Engineer affair with female JE wife caught him in jhansi

Jhansi News: झांसी में एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। महिला अपने बेटे और भाई को लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गई, जहां बवाल हुआ। फिर मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और जूनियर इंजीनयर (JE) के बीच का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। असिस्टेंट इंजीनियर पहले से शादीशुदा है, जबकि उसकी जूनियर की अभी शादी नहीं हुई है।

AE की पत्नी को करीब 1 साल पहले पति के अफेयर का पता चला, जिसपर उसने विरोध किया। लेकिन पति सुधरने के बजाय उसे प्रताड़ित करने लगा। इस पर पत्नी ने पुलिस से शिकायत की, जिसमें इंजीनियर पति पर बिना तलाक दिए प्रेमिका के साथ रहने का आरोप लगाया। पत्नी ने पति षष्टेश्वर नाथ पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।

फिरोजाबाद के सरजीवन नगर की रचना सिंह ने झांसी में अपने पति (सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर) और उसकी प्रेमिका (जूनियर इंजीनयर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रचना के मुताबिक, उसकी शादी 22 अप्रैल 2018 को हुई थी। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन पति षष्टेश्वर नाथ का झांसी में पोस्टिंग के दौरान विभाग की एक महिला कर्मचारी से अफेयर हो गया।

इसी के बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। पति का झांसी से सिद्धार्थनगर ट्रांसफर हो गया था, लेकिन फिर उसका झांसी में महिला कर्मचारी से मिलने आना जारी है। बीते दिन अपने बेटे और भाई को लेकर झांसी स्थित उसके घर पहुंची तो पति और उसकी प्रेमिका ने मेरे साथ अभद्रता की।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड का पेपर लीक, 12वीं के जीव विज्ञान और मैथ का पर्चा परीक्षा शुरू होने के बाद वायरल

रचना ने बताया कि मेरा एक बच्चा है। पति पिछले 2 साल मुझे किसी ना किसी बहाने मायके भेज देते हैं। जब भी विरोध करती हूं तो पति मारपीट पर उतारू हो जाता है। इसीलिए मैंने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।