26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmad Son Asad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 4 शूटरों का एनकांउटर, पढ़ें पूरी कहानी

Atiq Ahmad Son Asad Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी STF ने मार ‌गिराया है। आईए जानते हैं एनकाउंटर की पूरी डिटेल...

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Aman Pandey

Apr 13, 2023

Atiq Ahmad Son Asad Encounte Jhansi reached via Noida Delhi Ajmer

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया है। यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास उसको एनकाउंटर में ढेर किया है। असद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था। असद के साथ ही उसके साथी गुलाम को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया है।

झांसी तक ऐसे पहुंचे थे दोनों
उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद और गुलाम सबसे पहले बाइक पर बैठकर कानपुर पहुंचे थे। कानपुर से दोनों ने बस ली और नोएडा पहुंचे। नोएडा में पहले से ही दोनों के कई साथी मौजूद थे। इन्होंने दोनों को ऑटो में बैठाया और दिल्ली के संगम विहार लेकर गए। संगम विहार में असद और गुलाम 15 दिन तक रुके। दो हफ्ते से ज्यादा समय यहां रहने के बाद दोनों अजमेर पहुंचे। अजमेर में भी दोनों कुछ दिन तक रुके। इसके बाद दोनों झांसी चले गए।

झांसी में अतीक अहमद के पुराने करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को पनाह दी थी। पुलिस ने पिछले दिनों झांसी से 2 मदद करने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। तभी पुलिस को असद और गुलाम के बारे में इनपुट मिला था।

यहां हुआ एनकाउंटर
बताया जा रहा है असद अपने दोस्त गुलाम के साथ बाइक में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया था। इसी बीच घात लगाए बैठी यूपी एसटीएफ को असद और गुलाम के लोकेशन के बारे में पता चलता है। एसटीएफ की टीम ने असद और गुलाम को पकड़ने के लिए पीछा करने लगी। झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए।

इस केस में आरोपी था असद
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की गई थी। इस केस में अतीक, उसका भाई अशरफ, असद और अन्य शूटर आरोपी थे। पुलिस ने असद समेत 5 शूटरों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया था।

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 4 शूटरों का एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 4 शूटरों का एनकाउंटर हुआ है। असद और गुलाम से पहले अरबाज और विजय उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर हुआ था।

उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार था असद
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान बम भी फेंके गए थे। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी।

उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में अतीक के बेटे असद समेत 5 शूटरों की तलाश में जुटी थी। असद ने पूरे हत्याकांड की कमान संभाल रखी थी। उमेश के हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में असद हथियार लिए हुए नजर आया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।