
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बड़ा बदलाव: बीए, बीकॉम के छात्रों को मिलेगा ये बड़ा फायदा
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बीए और बीकॉम में संस्थागत छात्र के रूप में पढ़ रहे छात्रों को अब आकस्मिक स्थिति में व्यक्तिगत छात्र के रूप में भी पढ़ने का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने बृहस्पतिवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
यह बदलाव उन छात्रों के लिए बड़ी राहत होगी जो किसी कारणवश अपनी शिक्षा बीच में छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे अधिक से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
यह प्रस्ताव अभी एकेडमिक कमेटी की मंजूरी के इंतजार में है। कमेटी की हरी झंडी मिलने के बाद छात्रों को संस्थागत से बदलकर व्यक्तिगत रूप से पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दे दी जाएगी।
परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यूएफएम के 146 मामलों की रिपोर्ट रखी गई, जिनका निस्तारण किया गया। साथ ही बैठक में बैक पेपर, छात्रों के परीक्षा परिणाम अधूरे होने के भी मामले लाए गए।
Published on:
28 Jun 2024 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
