scriptबैडमिंटन चैंपियनशिप का रंगारंग उद्घाटन | Badminton Championship begins in Jhansi | Patrika News
झांसी

बैडमिंटन चैंपियनशिप का रंगारंग उद्घाटन

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर ध्यानचंद इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन हुआ।

झांसीJul 28, 2018 / 07:59 pm

Abhishek Gupta

Badminton Championship

Badminton Championship

झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर ध्यानचंद इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं। खेलों द्वारा मानव जीवन में सहभागिता तथा सहयोग की भावना का विकास होता है। जिलाधिकारी अवस्थी आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर ध्यानचंद इण्डोर स्टेडियम में झांसी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित झांसी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2018 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। अवस्थी ने सभी खिलाडियों को टूर्नामेंट के लिए सफलता की कामना की। इस दौरान खिलाड़ियों को सफलता के संबंध में टिप्स भी दिए गए।
समर्पण की भावना से खेलने का आह्वान-

इस अवसर पर यशोवर्धन गुप्त ने सभी खिलाडियों को टूर्नामेंट के लिए सफलता की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण की भावना से खेलने को कहा। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रचना सिंह सेंगर ने किया।
ये लोग रहे उपस्थित-

उद्घाटन सत्र में हुए प्रदर्शनी मैच स्वर्ण भागवत एवं वेदान्त सिंह तथा सौरभ गुप्ता एवं आयुष वर्मा के बीच खेला गया। इसमें स्वर्ण भागवत एवं वेदान्त सिंह की टीम 21-13 से विजयी रही। इस मैच के निर्णायक विक्रम सिंह रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. वी. के. सहगल, कुलसचिव सी. पी. तिवारी, कुलानुशासक प्रो.आर.के.सैनी, झांसी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनायक अग्रवाल, संजीव श्रृंगीऋषि, कमल मल्होत्रा, विनोद अग्रवाल, अश्विनी शुक्ला, डा.सौरभ श्रीवास्तव, डा. डी. के. भट्ट, डा. यू. एस. तोमर, डा. अनिल झरबडे, डा. के. एल. सोनकर, डा.संतोष पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं नगर के खेल प्रेमी उपस्थित रहे। बाद में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव अमलेन्द्र नाथ चैघरी ने बताया कि प्रतियेागिता में 27 वर्गों में 141 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो