
झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में लगा पटाखा बाजार।
झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में आतिशबाजी बाजार को लेकर छाए संशय के बादल आखिर छट गए, लेकिन ठेकेदारों ने बोली शिखर पर पहुंचा दी। पिछली बार 4 लाख की बोली लगी थी, जबकि इस बार ऑनलाइन ऑफर प्रतिदिन 4.75 लाख रुपए आया है। इससे ठेकेदार को 3 दिन के 17 लाख रुपए जमा करने होंगे।
सजने लगा बाजार
पिछली बार बोली लगाकर पैसा जमा नहीं करने वाले ठेकेदार अरुण साहू ने इस बार भी निविदा डाली, लेकिन रेट में वह 70 हजार रुपए प्रतिदिन की बोली से पीछे रह गए। अब यहां प्रत्येक दुकानदार को 3 दिन के लिए 23.40 हजार रुपए किराया चुकाना होगा। दोपहर बाद निविदा फाइनल होते ही बाजार भी सजने लगा।
10 नवंबर से बिक्री होगी शुरू
यहां 10 नवम्बर से आतिशबाजी की बिक्री शुरू हो जाएगी, जो 11 व 12 नवम्बर को भी होगी। ठेका सुनील पाराशर को मिला है, जिन्होंने सबसे अधिक रेट डाले थे। पिछली बार भी इसी ठेकेदार ने आतिशबाजी बाजार लगाया था।
Published on:
10 Nov 2023 06:36 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
