
झांसी के राजापुर गांव में 3500 किसानों से 730 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी - फोटो : सोशल मीडिया
बीडा (बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के तहत महानगर झांसी के करीब 33 गांवों में एक नया औद्योगिक शहर बसाया जा रहा है। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ राजापुर गांव के 3500 किसानों को मिलेगा। इन किसानों से 730 हेक्टेयर जमीन 400 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी।
3,500 काश्तकारों की चमकेगी किस्मत
महानगर के निकट बसाए जा रहे नए औद्योगिक शहर के लिए अब सबसे बड़े गांव राजापुर का लेखा-जोखा तैयार कर लिया गया है। इस गांव में 3,500 काश्तकारों की 730 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए किसानों को 400 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। दर निर्धारण समिति की स्वीकृति मिलने के बाद प्रशासन ने यहां बैनामा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार से गांव में बैनामे की शुरुआत हो सकती है।
बनेगा औद्योगिक हब
बुंदेलखंड को औद्योगिक हब बनाने के लिए सरकार ने यहां बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) का गठन किया है। महानगर से सटे 33 गांवों में बीडा के विस्तार का खाका भी खींच लिया गया है। जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है, जिसके लिए सभी गांवों में सर्वे किया गया है। राजस्व विभाग ने अब तक सारमऊ, अम्बाबाय, गेवरा, गुढ़ा, रमपुरा, बैदोरा, ढिकौली व किल्चवारा खुर्द में सर्वे कार्य पूर्ण कराते हुए दर निर्धारण कर लिया है। इनमें से सारमऊ, अम्बाबाय व ढिकौली में जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
390 करोड़ की धनराशि दी जाएगी
अब राजस्व विभाग ने राजापुर गांव का रिकॉर्ड बना लिया है। बीडा के तहत बसाए जा रहे नए औद्योगिक शहर में यह लगभग सबसे बड़ा गांव है। यहां की 730 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी, जिसके लिए किसानों को 390 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। वहीं लगभग 11 करोड़ की परिसंपत्तियों का भी अधिग्रहण किया जाएगा।
730 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी
उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द के अनुसार, "राजापुर गांव में दर निर्धारण कर ली गई हैं। यहां के 3500 काश्तकारों से 730 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। इसके लिए किसानों को लगभग 400 करोड रुपए की धनराशि दी जाएगी। मंगलवार से यहां बैनामों की शुरूआत करा दी जाएगी।"
Published on:
19 Mar 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
