नोएडा की तर्ज पर विकसित हो रहा बीडा
नोएडा की तर्ज पर झांसी में औद्योगिक शहर बीडा विकसित किया जा रहा है। इसके लिए सदर तहसील के 33 गांवों की 14,225 हेक्टेअर जमीन ली जानी है। इनमें से 19 गांव सारमऊ, अंबावाय, ढिकौली, रमपुरा, गुढ़ा, किल्चवारा खुर्द, गेवरा, बैदोरा, राजापुर, खजराहा बुजुर्ग, बसाई, डोंगरी, चमरौआ, मठ, परासई, खजराहा खुर्द, अमरपुर, कोटखेरा और डोगामोर की 550 हेक्टेअर जमीन बीडा के पक्ष में ली जा चुकी है। इसके एवज में काश्तकारों को पांच अरब रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अब दो और गांव खैरा और किल्चवारा बुजुर्ग में जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
एक-दो दिन में शुरू होगी जमीन अधिग्रहण
सब रजिस्ट्रार सुभाष चंद्र ने बताया कि एक-दो दिन के भीतर इन गांवों की जमीनें ली जाने लगेंगी। दर निर्धारण समिति ने इन दोनों गांवों की जमीनों की दरें निर्धारित कर दीं हैं।