20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asad Encounter: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, असद के दिल को चीरती हुई निकली थी गोली, एक गोली में ढेर हो गया था गुलाम

Asad Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी STF ने मार ‌गिराया। उसे और उसके साथी गुलाम का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हुआ। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Aman Pandey

Apr 14, 2023

Big disclosure in the postmortem report of Asad and Ghulam

झांसी में एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का पोस्टमॉर्टम हुआ। 3 डॉक्टरों के पैनल ने गुरुवार देर रात 2 बजे तक पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार, माफिया के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं। जबकि शूटर गुलाम एक ही गोली में ढेर हो गया।

डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल परासर के पैनल ने रात 1 बजे के करीब पोस्टमॉर्टम शुरू किया। दोनों का पोस्टमार्टम देर रात्रि 2 बजकर 10 मिनट पर खत्म हुआ। पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। शुक्रवार सुबह 5 बजे तक न तो असद के और न ही गुलाम के परिजन लाश लेने के लिए आए। दोनों के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, दोनों के शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाए गए हैं। बाहर पुलिस बल तैनात है।

एनकाउंटर के बाद असद और गुलाम को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया। यहां उसकी बॉडी का एक्स-रे होना था। लेकिन एक्स-रे मशीन में गड़बड़ी आ गई। तब दूसरी मशीन लाई गई और दोनों शव के एक्स-रे हुए। ताकि पता चल सके कि उनकी बॉडी में कहां-कहां गोली फंसी हुई है। करीब 4 घंटे में एक्स-रे हुए।

असद को एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई, दूसरी गोली सामने से सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई थी। डॉक्टरों की टीम ने गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई थी।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेंद्र सेंगर ने बताया क‌ि पुलिस उन्हें यहां लाई। मेडिकल जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। असद को दो गोलियां लगी थीं जबकि गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी थी। मुझे लगता है कि वे यहां लाए जाने से 1.30-2 घंटे पहले मर गए थे। उनका पोस्टमार्टम किया गया है।

यूपी एसटीएफ ने दोनों को एनकाउंटर में किया ढेर
बता दें क‌ि उमेश पाल हत्याकांड में फररार माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है। इनका एनकांउटर झांसी में किया गया।दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

6 महीने पहले तक असद पर नहीं था कोई अपराधिक मामला
6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था. लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद अब यूपी का मॉस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया है। पुलिस को शक है कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।

पांच लाख का था इनामी, असद के दोस्तों ने किए थे कई खुलासे
माफिया अतीक अहमद के बेटे पर पांच लाख का इनाम घोषित था। इनामी असद ने अपने चाचा अशरफ की मदद से दिल्ली में शरण ली थी। दिल्ली में वह संगम विहार कॉलोनी में छिपा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से पकड़े गए असद के दोस्तों ने कई खुलासे किए थे।