
सस्पेंस खत्म, भारी कशमकश के बाद भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट
झांसी। आखिरकार, भारतीय जनता पार्टी ने भारी कशमकश के बाद देर रात निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें झांसी नगर निगम के सभी 60 वार्डों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। इस सूची में कई पुराने पार्षदों पर पार्टी ने भरोसा जताया है। वहीं, कई नये चेहरों को भी मैदान में उतारा है।
ये हैं वार्ड नंबर 1 से 20 तक के प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा झांसी नगर निगम के लिए सभासद पद के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इसमें वार्ड नंबर 1 से श्रीमती सरोज खटीक, वार्ड नंबर 2 से श्रीमती प्रभा देवी, वार्ड नंबर तीन से श्रीमती नीतू अहिरवार, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती इंदु वर्मा, वार्ड नंबर 5 से हेमेंद्र ठाकुर, वार्ड नंबर 6 से प्रदीप कप्तान, वार्ड नंबर सात से श्रीमती दुर्गा देवी कुशवाहा, वार्ड नंबर आठ से श्रीमती कांति छत्रपाल वर्मा, वार्ड नंबर 9 से जितेंद्र कुमार, वार्ड नंबर दस से अरविंद राय, वार्ड नंबर11 से प्रदीप खटीक, वार्ड नंबर 12 से चंदन कनौजिया, वार्ड नंबर 13 से श्रीमती द्रोपदी पाल, वार्ड नंबर 14 से किशोर वर्मा, वार्ड नंबर 15 से कपिल बिरसानिया, वार्ड नंबर 16 से अनूप करौसिया, वार्ड नंबर 17 से नरेंद्र धानुक, वार्ड नंबर 18 से श्रीमती गीता वाल्मीकि, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती ममता अरविंद कल्लू पुरी और वार्ड नंबर 20 से जुगल किशोर शिवहरे को मैदान में उतारा गया है।
वार्ड नंबर 21 से 40 तक के प्रत्याशी
इसके अलावा वार्ड नंबर 21 से श्रीमती मंजू लता सक्सेना, वार्ड नंबर 22 से श्रीमती राजपूत, वार्ड नंबर 23 से नीतीश शर्मा, वार्ड नंबर 24 से श्रीमती कल्लो देवी, वार्ड नंबर 25 से रवि शर्मा, वार्ड नंबर 26 से गोविंद शर्मा, वार्ड नंबर 27 से प्रमोद कुशवाहा, वार्ड नंबर 28 से श्रीमती मीरा कोटिया, वार्ड नंबर 29 से भारत सेन, वार्ड नंबर 30 से मालती देवी कुशवाहा, वार्ड नंबर 31 से राजकुमारी, वार्ड नंबर 32 से मुन्नी देवी सेंगर, वार्ड नंबर 33 से प्रियंका साहू, वार्ड नंबर 34 से अमवार्ड नंबर अमन मिश्रा, वार्ड नंबर 35 से सरला सैनी, वार्ड नंबर 36 से सचिन मिश्रा, वार्ड नंबर 37 से आलेख राज सैनी, वार्ड नंबर 38 से अविनाश यादव, वार्ड नंबर 39 से रजनी कुशवाहा, वार्ड नंबर 40 से राजू साहू को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
वार्ड नंबर 41 से 60 तक के प्रत्याशी
इसके अलावा भाजपा ने वार्ड नंबर 41 से विद्या प्रकाश दुबे, वार्ड नंबर 42 से राजेश साहू, वार्ड नंबर 43 से दिनेश प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 44 से राजेश त्रिपाठी, वार्ड नंबर 45 से कनक शिवहरे, वार्ड नंबर 46 से संजय चड्ढा, वार्ड नंबर 47 से नीरज गुप्ता, वार्ड नंबर 48 से अरुण साहू, वार्ड नंबर 49 से देवेश चतुर्वेदी, वार्ड नंबर 50 से किशोरी प्रसाद रायकवार, वार्ड नंबर 51 से विशाल ठाकुर, वार्ड नंबर 52 से शुभम चौरसिया, वार्ड नंबर 53 से लखन कुशवाहा, वार्ड नंबर 54 से रामा कुशवाहा, वार्ड नंबर 55 से सुनील नैनवानी, वार्ड नंबर 56 से शशांक त्रिपाठी, वार्ड नंबर 57 से मनोज शर्मा, वार्ड नंबर 58 से कुलदीप सिंघल, वार्ड नंबर 59 से निर्दोष अग्रवाल और वार्ड नंबर 60 से प्रदीप नगरिया को प्रत्याशी बनाया है।
Published on:
09 Nov 2017 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
