1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP पिछड़ा सम्मेलन में नेताओं ने भरी हुंकार- चढ़ गुंडों की छाती पर, मुहर लगाएं हाथी पर

नेताओं ने नोटबंदी पर पीएम मोदी को भी लिया निशाने पर.

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Dec 27, 2016

BSP backward

BSP backward

झांसी. मिशन-2017 की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उमड़ी भीड़ देखकर नेताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। इस मौके पर नेताओं ने हुंकार भरते हुए फिर वही नारा उछाला- चढ़ गुंडों की छाती पर, मुहर लगाएं हाथी पर। इस मौके पर नोटबंदी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया गया। इस दौरान नेताओं ने लोगों का आह्वान किया कि जिले की चारों सीटें बीएसपी की झोली में डालकर पांचवीं बार बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं। लोगों को यह भी भरोसा दिलाया गया कि पिछड़े वर्ग के हित बसपा सरकार में ही सुरक्षित हैं। बीएसपी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन यहां मुक्ताकाशी मंच पर हुआ।

गुंडागर्दी और नोटबंदी होंगे चुनावी मुद्दे
बसपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में नेताओं के भाषणों से यह जाहिर हो गया कि इस चुनाव में गुंडागर्दी और नोटबंदी ही प्रमुख चुनावी मुद्दे रहेंगे। बसपा जिलाध्यक्ष मुन्ना पाली ने कहा कि इस सम्मेलन में जितनी तैयारी की गई थी, उससे कई गुना ज्यादा भीड़ इकट्ठी हुई है। इससे साबित होता है कि पिछड़े वर्ग की रक्षा प्रदेश में केवल बसपा सुप्रीमो मायावती ही कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के मामले में कहा कि बेईमान जनता नहीं, बेईमान तो भाजपा से जुड़े नेता और उद्योगपति हैं। वहीं उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब तो गली-गली में गुंडे पैदा हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने लोगों से कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं। प्रदेश में बसपा की सरकार बनते ही सब ठीक हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि जिले की चारों सीटों से बसपा प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा में पहुंचा दें।

इन नेताओं ने किया संबोधित
बीएसपी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पूर्व विधायक कैलाश साहू की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार व विशिष्ट अतिथि अनुराधा शर्मा रहीं। इस मौके पर बबीना से बसपा विधायक कृष्ण पाल सिंह राजपूत, मऊरानीपुर क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, गरौठा क्षेत्र से प्रत्याशी डा.अरुण मिश्रा व झांसी क्षेत्र से प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा के साथ ही जीतू सोनी, सूरज माते, प्रान सिंह, राघव वर्मा, अरविंद ओझा, कैलाश पाल व विजय कुशवाहा समेत अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। संचालन ए.के.सोनी ने किया। इस मौके पर पार्षद सुशीला दुबे, गोकुल दुबे, अखिलेश नारायण वर्मा, रामबाबू चिरगैयां व चंद्रदत्त गौतम समेत बड़ी संख्या में बसपाई मौजूद रहे।