बीएसपी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पूर्व विधायक कैलाश साहू की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार व विशिष्ट अतिथि अनुराधा शर्मा रहीं। इस मौके पर बबीना से बसपा विधायक कृष्ण पाल सिंह राजपूत, मऊरानीपुर क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, गरौठा क्षेत्र से प्रत्याशी डा.अरुण मिश्रा व झांसी क्षेत्र से प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा के साथ ही जीतू सोनी, सूरज माते, प्रान सिंह, राघव वर्मा, अरविंद ओझा, कैलाश पाल व विजय कुशवाहा समेत अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। संचालन ए.के.सोनी ने किया। इस मौके पर पार्षद सुशीला दुबे, गोकुल दुबे, अखिलेश नारायण वर्मा, रामबाबू चिरगैयां व चंद्रदत्त गौतम समेत बड़ी संख्या में बसपाई मौजूद रहे।