
मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में ऋण हेतु आवेदन करें 20 जून तक
उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना प्रजापति (कुम्हार) समाज के सदस्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत और वितरित किया जाएगा। योजना के तहत ऋण प्राप्त करने और मिट्टी के बर्तन बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी झांसी, रामकिशोर ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत, जनपद में प्रजापति (कुम्हार) समाज के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए, वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक वित्तपोषण हेतु इकाई संख्या 04 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इस योजना के तहत, लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत और वितरित किया जाएगा। बैंक द्वारा स्वीकृत कुल परियोजना लागत का 5% घटाने के बाद, पूंजीगत ऋण पर 25% छूट अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
Published on:
08 Jun 2024 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
