
विभाग में नौकरी मांगने पहुंच गईं तीन पत्नियां - फोटो : सोशल मीडिया
Jhansi News: सिंचाई विभाग में तैनात संतोष कुमार की कैंसर से मौत के बाद उनकी पत्नी को अनुकंपा नौकरी देने की मांग को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। विभाग में तीन महिलाएं पहुंचीं और तीनों ने ही खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए नौकरी का दावा किया।
सबसे पहले तालबेहट निवासी क्रांति वंशकार ने मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिसान प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज जमा कराए। इसके बाद भोपाल निवासी सुनीता वर्मा ने शादी के कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज जमा कराए। दोनों महिलाओं के दावे के बाद तीसरी महिला तालबेहट निवासी राजो भी सामने आईं। उन्होंने एसडीएम द्वारा जारी परिवार प्रमाण पत्र और विवाह के फोटो जमा कराए।
तीन महिलाओं के दावे से विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग के अधिकारियों ने सभी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अधिशासी अभियंता पंकज सिंह ने बताया कि वे मामले की छानबीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संतोष के पुराने सर्विस रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं और परिवार के लोगों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी।
Published on:
08 Jun 2024 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
