28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रदीप जैन को चुनावी मैदान में उतारा, झांसी-ललितपुर लोकसभा से बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस ने अपने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर एक बार फिर भरोसा जताया है। और उन्हें झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी चुना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pradeep Jain Aditya became the candidate of India Alliance

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बने प्रदीप जैन आदित्य - फोटो : सोशल मीडिया

पिछले दशक में, यूपीए सरकार में मंत्री के रूप में सेवाएं देने वाले प्रदीप जैन, अब तीसरी बार लोकसभा के चुनावी रण में उतर रहे हैं। झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप जैन को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। प्रदीप जैन आदित्य का कहना है कि ये जनता का चुनाव है।

कांग्रेस ने फिर दिखाई हरी झंडी, प्रदीप जैन को बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत सूची में अभी तक नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब प्रदीप जैन को हरी झंडी मिली, तो पार्टी में उत्साह बढ़ गया। वे इस बार गठबंधन के साथ उतरेंगे, जिससे चुनावी घमासान में रोचकता बढ़ गई है।

प्रदीप जैन: झांसी-ललितपुर का साथ देने के लिए तैयार

प्रदीप जैन ने यह कहा, "गठबंधन ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनका भरोसा कायम रहे। झांसी-ललितपुर की जनता ने मुझे हमेशा साथ दिया है, और मैं उनका भरोसा कभी नहीं टूटने दूंगा।"

प्रदीप जैन: जातिवाद के खिलाफ उतरे सियासी रण में

प्रदीप जैन ने अपने सियासी करियर की शुरुआत झांसी से की, जहां उन्होंने जातिवाद के खिलाफ अपनी प्रेरणा बताई। पूर्व मंत्री ने कहा मेरे साथ जनता है। मैं नहीं लड़ रहा जनता चुनाव लड़ रही है।