2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच नदी मौत का तांडव, छोटी सी गलती से पांच लोगों पर आई शामत, पिता-पुत्र की मौत

झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को गांव डिकौली के पास बेतवा नदी में नौका विहार के दौरान एक नाव पलट गई, जिसमें पांच लोग पानी में डूब गए। हादसा उस समय हुआ जब नाव में सवार कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे और इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कश्ती पलट गई।

2 min read
Google source verification
jhansi news update

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया जिसमें तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन राकेश कुशवाहा और उनके बेटे अंशुल की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सेल्फी लेते समय नदी में पलट गई नाव

जानकारी के अनुसार, कस्बा एरच में एक बच्चे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए राकेश कुशवाहा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आए थे। शनिवार की सुबह समारोह समाप्त होने के बाद राकेश अपने बेटे अंशुल और अन्य रिश्तेदारों के साथ डिकौली घाट पहुंचे। वहां सभी ने नहाने का मन बनाया और कुछ देर बाद नाव में बैठकर नौका विहार करने लगे। इसी दौरान कुछ लोग सेल्फी लेने लगे, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते कश्ती पलट गई।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन राकेश और अंशुल गहरे पानी में फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद उनके शव नदी से निकाले जा सके।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने बताया कि यह हादसा नौका विहार के दौरान सेल्फी लेते समय नाव का संतुलन बिगड़ने से हुआ। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दिनदहाड़े बसपा नेता की हत्या, पहले चाकूओं से गोदा फिर मारी गोली

इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे सावधानी बरतें और ऐसी गतिविधियों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता रखें ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।