
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया जिसमें तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन राकेश कुशवाहा और उनके बेटे अंशुल की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा एरच में एक बच्चे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए राकेश कुशवाहा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आए थे। शनिवार की सुबह समारोह समाप्त होने के बाद राकेश अपने बेटे अंशुल और अन्य रिश्तेदारों के साथ डिकौली घाट पहुंचे। वहां सभी ने नहाने का मन बनाया और कुछ देर बाद नाव में बैठकर नौका विहार करने लगे। इसी दौरान कुछ लोग सेल्फी लेने लगे, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते कश्ती पलट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन राकेश और अंशुल गहरे पानी में फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद उनके शव नदी से निकाले जा सके।
थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने बताया कि यह हादसा नौका विहार के दौरान सेल्फी लेते समय नाव का संतुलन बिगड़ने से हुआ। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।
इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे सावधानी बरतें और ऐसी गतिविधियों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता रखें ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
Published on:
26 Apr 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
