1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जेल में बंद कैदियों के लिए किया जाएगा ये काम, इस आदेश के बाद प्रशासन अलर्ट

मंडलायुक्त कुमुद लता श्रीवास्तव ने बंदियों से हैंडीक्राफ्ट का कार्य कराए जाने पर जोर दिया...

2 min read
Google source verification
Divisional Commissioner Kumud lata Shrivastava in Jhansi

अब जेल में बंदियों के लिए किया जाएगा ये काम, इस आदेश के बाद प्रशासन अलर्ट

झांसी. मंडलायुक्त कुमुद लता श्रीवास्तव ने मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जेलों के निरीक्षण की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंदियों को जेल में ही काम उपलब्ध कराया जाए, तो उनका हुनर सामने आएगा। साथ ही उनकी आमदनी का जरिया भी बनेगा। इस संबंध में उन्होंने बंदियों से हैंडीक्राफ्ट का कार्य कराए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने जेल में बेकरी यूनिट लगाए जाने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि जेल अधीक्षक जल्द बेकरी का प्रस्ताव दें, जिसमें आधुनिक मशीन भी शामिल हो। वहीं उन्होंने कहा कि बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर की जाए।

ट्रैफिक व्यवस्था पर जताई नाराजगी

मंडलायुक्त कुमुद लता श्रीवास्तव ने नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा कि दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी सख्ती से बंद की जाएं। लोगों की आदत बदले और उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। इसे सख्ती से लागू करें और सभी व्यस्त चौराहे ठीक रखें। लगभग 50 मीटर तक कोई गाड़ी खड़ी न हो और न ही ठेले आदि लगें। ऐसा करने पर चौराहे भव्य दिखेंगे। यह जिम्मेदारी संबंधित इंस्पेक्टर को दी जाए।

कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अन्ना पशु

इसके अलावा बैठक में छुट्टा जानवर (अन्ना पशुओं) का भी मुद्दा उठा। इस संबंध में कहा गया कि क्षेत्र में अन्ना पशुओं से उत्पन्न होने वाली समस्या से निपटने के लिए गांव के चौकीदार, ग्राम प्रधान, बीट दरोगा, बीट कांस्टेबल की बैठक कर जवाबदेही तय करें। कानून व्यवस्था को बिगड़ने न दें, क्योंकि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अन्ना पशु एक चुनौती हैं।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस बैठक में डी आई जी एस एस बघेल, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, जिलाधिकारी जालौन डा.अन्नान अख्तर, एडीएम ललितपुर वाई बी सिंह समेत तीनों जिलों के जेल अधीक्षक, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।