
झांसी. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एके मिश्र ने झांसी-ओहन खंड का निरीक्षण कियाI इस दौरान उन्होंने रेलवे के स्टाफ को सुरक्षा और संरक्षा में किसी भी तरह का शार्टकट नहीं अपनाने की हिदायत दी। हर कार्य के लिए संबंधित नियमों एवं प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।
इन स्थानों पर किया निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एके मिश्र ने झांसी से प्रस्थान कर झांसी-ओहन खंड के लगभग सभी स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ स्थानों पर विंडो ट्रेलिंग एवं कुछ जगह स्टेशन पर उतर कर निरीक्षण कियाI डीआरएम ने खैरार स्टेशन पर वे-ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने भरतकूप स्टेशन पर गुड्स लाइन तथा लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही डीआरएम ने व्यापारियों की समस्याओं सुनीं एवं उस पर सम्बंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कियाI इसके उपरान्त चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके अंतर्गत यात्री शेड, बुकिंग हॉल, शौचालय, विश्रामालय एवं प्रतीक्षालय आदि का गहन निरीक्षण किया तथा उक्त सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उनकी बेहतरी हेतु दिशा निर्देश दिएI
यहां भी पहुंचे डीआरएम
इस दौरान डीआरएम ने खुरहंड स्टेशन पर नव निर्मित रिले कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस खंड के सहायक स्टेशन प्रबंधक, उप स्टेशन प्रबंधक तथा स्टेशन प्रबंधक से बातचीत की तथा कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली परेशानियों को नोट किया एवं उनका स्थायी समाधान करने का आश्वासन दियाI इसी के साथ उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी कि संरक्षा एवं सुरक्षा से सम्बंधित मामलों में शार्ट कट का प्रयोग कतई न करें, हर कार्य के लिए संबंधित नियमों एवं प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करें I निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहेI
Published on:
14 Sept 2017 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
