30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi : नर्सों के चेंजिंग रूम में घुसा नशे में धुत सफाई कर्मचारी, जानें फिर क्या हुआ

यूपी के झांसी स्थित जिला अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी नर्सों के चेंजिंग रूम में जबरन घुस गया और वीडियो बनाने का प्रयास करने लगा।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

lokesh verma

Oct 25, 2022

drunk-sweeper-entered-the-changing-room-of-nurses-in-jhansi.jpg

झांसी के जिला अस्पताल में शराब के नशे में धुत एक सफाई कर्मचारी के नर्सों के चेंजिंग रूम में घुसने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के चेंजिंग रूम में महिला नर्सें कपड़े बदल रही थीं। इसी बीच एक सफाई कर्मचारी नशे की हालत कमरे में जबरदस्ती आ घुसा। हद तो तब हो गई जब उसने अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने का प्रयास किया। इस पर तीन महिला नर्सों ने उसे बाहर धकेल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, यह मामला झांसी के जिला अस्पताल का है। नर्सों का आरोप है कि जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी तो इसी बीच शराब के नशे में एक सफाई कर्मचारी जबरन अंदर घुस आया और वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा। इस पर वहां मौजूद तीन नर्सों ने उसे धकेलते हुए जैसे-तैसे बाहर किया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद भी सफाई कर्मचारी काफी देर तक दरवाजा पीटता रहा और फिर वहां से चला गया।

यह भी पढ़े - गर्भपात के लिए तैयार नहीं हुई पत्नी तो पति ने पेट पर मारी लात और दिया तीन तलाक

पहले वायरल हुआ था सफाई कर्मचारी का वीडियो

नर्सों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी के चेंजिंग रूम में घुसने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कर्मचारी ने ऐसी ही हरकत की थी। उस दौरान उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। उस दौरान कर्मचारी का शराब के नशे में डांस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े - लखनऊ में महिला की दबंगई, दिवाली के दिन डंडे और बैट से पटरी वालों का सामान तोड़ा

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। नर्स स्टाफ की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी जिला अस्पताल का स्टाफ नहीं है। वह उस कंपनी का कर्मचारी है, जिसे सफाई के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने आउटसोर्स किया है।

Story Loader