1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में सर्राफा व्यापारी का अपहरण, मचा हड़कंप

सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jul 13, 2017

sarafa

sarafa

झांसी। खाकी वर्दीधारी लोगों द्वारा नगर के बड़े सर्राफा कारोबारी का अपहरण कर लिए जाने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे। यहां पर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने पुलिस अफसरों से सर्राफा व्यापारी का जल्द पता लगाने की मांग की।

होटल का मालिक भी है सर्राफा कारोबारी
झांसी के चर्चित व्यापारी राजू कमरया की शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गंधीगर का टपरा में जेवर कोठी नाम से ज्वैलर्स की दुकान और बुन्देलखंड प्राइड नाम से होटल है। राजू कमरया के साथी राजू पटैरिया के अनुसार बीती शाम करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान से अपनी प्रॉपर्टी देखने मिशन गेट के सामने गए थे। प्रापर्टी की देखरेख करने वाले चौकीदार ने बताया कि जब राजू कमरया वहां पहुंचे तो पहले से मौजूद खाकीवर्दी धारी लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी और उन्हें ले गये।

सुबह घर पर नहीं मिले
उधर, जब परिजनों ने सुबह उन्हें घर में नहीं देखा तो खोजबीन की। तभी घटना के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद सूचना थाने की पुलिस समेत अन्य अधिकारियों को दी गई। यह खबर फैलते ही हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाने की पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले की जानकारी कर खोजबीन शुरु कर दी।