
झांसी में स्वीडन की ‘साब एबी’ नाम की कंपनी भारतीय सेना के लिए तोप और मिसाइलें बनाएगी। इसके लिए कंपनी 2,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। इसके लिए यूपी सरकार और कंपनी के बीच डील हो चुकी है।
उद्योग विभाग के उपायुक्त मनीष चौधरी ने बताया, “स्वीडन की कंपनी ‘साब एबी’ झांसी में अपनी यूनिट की स्थापना करेगी। इसके लिए कंपनी की ओर से MOU साइन किया जा चुका है।”
कंपनी के लिए 1034 हेक्टेयर जमीन ली गई
डिफेंस कोरिडोर के लिए UPEIDA यानी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से कंपनी के यूनिट के लिए 1034 हेक्टेयर जमीन ली जा चुकी है। यह जमीन झांसी की गरौठा तहसील के एरच में है। यह क्षेत्र जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। CM योगी ने बीते दिनों इसकी मंजूरी दी थी।
हापुड़ में 24 जनवरी को आयोजित होगा इंवेस्टर्स समिट
फरवरी में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने वाला है। इससे पहले ही निवेश के कई प्रस्ताव आ चुके हैं। ज्यादातर कंपनियों की ओर से MOU भी साइन किए जा चुके हैं। हापुड़ में प्रकाश रेजेंसी में इंवेस्टर्स समिट 24 जनवरी को आयोजित होगा।
कानपुर में आयोजित इंवेस्टर्स समिट में 400 बिजनेस इंवेस्टर्स ने लिया हिस्सा
रविवार को कानपुर के मर्चेंट चेंबर सभागार में जिला स्तर का इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया गया। इस समिट में 400 लोकल बिजनेस इंवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 70 हजार करोड़ के MOU साइन किए गए। इससे शहर में 3.5 लाख लोगों के लिए नए रोजगार तैयार हो पाएंगे।
Published on:
23 Jan 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
