2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में भारी बारिश का कहर…नदियां उफनाई, नदी में बही कार…ग्रामीणों ने बचाया

झांसी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से जन जीवन त्रस्त हो गया है। नदियों से लेकर नालों तक का पानी क्षेत्र में फैल गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

anoop shukla

Jul 13, 2025

Jhansi, flood, up news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, भारी बारिश से झांसी में बाढ़ का कहर, प्रशासन अलर्ट

झांसी में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, नदियां और नाले उफना रहे हैं, आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार बारिश से स्थित गंभीर बनी हुई है और कई छोटी नदियां भी ओवर फ्लो हो रहेंगे। शनिवार देर रात पारीछा बांध से 1.20 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। लहचूरा बांध के 10 गेट खोलकर 1.42 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। पथराई बांध के भी 4 गेट खोले गए हैं। पुल के ऊपर से नदी बह रही है। पुल पार करते वक्त कार सवार चार लोग फंस गए। कार अचानक बंद हो गई और नदी में बह गई। ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर कार सवारों को बाहर निकाला।

नाला उफनाने से बाग में घुसा पानी, सात घंटे रेस्क्यू कर मां, बेटे को बचाया गया

जिले में गुरसराय के सुट्‌टा गांव की वृद्धा पुख्खन देवी का ससोर नाले के पास बगिया है। वह अपने बेटे गजराज के साथ बगिया में रहती हैं। शनिवार शाम को ससोर नाला उफना उठा। इससे बगिया के चारों ओर पानी आ गया और मां-बेटे फंस गए। सूचना पर पूरा गांव मौके पर पहुंच गया और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू चला। गोताखोर नाव लेकर पहुंचा। जिसमें मां-बेटे और उनकी पशुओं को बैठाकर सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

नदी में बही कार, ग्रामीणों ने कार सवारों को बचाया

चुरारा के महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, अनुरागी और उनका एक रिश्तेदार कार से हरपालपुर गए थे। शनिवार शाम को गांव लौट रहे थे। बारिश की वजह से सिजार नदी उफना उठी। इससे हरपुरा गांव के पास रिपटा डूब गया। रिपटा पार करते वक्त कार बंद हो गई और नदी में बह गई। गनीमत रही है कि ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तुरंत कार सवारों को निकाल लिया।

प्रशासन ने नदी और बांध किनारे न जाने की दी सलाह

प्रशासन ने नदियों के तेज बहाव को देखते हुए उसके और बांध के किनारे लोगों को न जाने की सलाह दी है। DM मृदुल चौधरी ने बताया भारी बारिश के चलते कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे जनपद के कई गांव के प्रभावित होने की संभावना है। खास तौर से नदी किनारे बसे गांवों में सतर्कता बरती जाए। ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव को सतर्क कर दिया गया है। कंट्रोल रूम भी चौबीस घंटे सतर्क है।