27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident रोकने को बोर्ड का बड़ा निर्णय, अब ट्रैक निरीक्षण ट्रालियों में लगेगा GPS

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को भेजा पत्र, एक माह के अंदर जीपीएस ट्रैकर की प्रक्रिया करने का आदेश।

2 min read
Google source verification
Indian Railway used GPS system in track inspection trolley India News

ट्रेन एक्सीडेंट रोकने को बोर्ड का बड़ा निर्णय, अब ट्रैक निरीक्षण ट्रालियों में लगेगा GPS

झांसी. ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत अब रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए जिम्मेदार कर्मचारी लापरवाही करके मनमाने तरीके से रिपोर्ट नहीं दे सकेंगे। इसके लिए अब रेलवे ने ट्रैक की जांच करने वाली ट्रॉलियों को जीपीएस से लैस करने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रॉली के जरिए ट्रैक के हर हिस्से की जांच हो।

रेलवे बोर्ड ने कुछ इस तरह का भेजा है पत्र

इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को एक पत्र लिखा है। पत्र में रेलवे बोर्ड ने एक महीने के भीतर जीपीएस ट्रैकर की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। पत्र में लिखा है, 'बोर्ड ने फैसला किया है कि हाथ से खींची जाने वाली सभी ट्रालियों में संख्या दर्ज और जीपीएस ट्रैकर लगाए जाने चाहिए, ताकि ट्रैक के सुरक्षा निरीक्षण की प्रभावी निगरानी हो सके। यह काम एक महीने के भीतर पूरा हो जाना चाहिए।'

केंद्रों में लगाया जाएगा एक कंप्यूटर

पत्र में यह भी कहा गया है कि ट्रैकिंग प्रणाली का रिकॉर्ड रखने के लिए मंडल अभियांत्रिकी संचालन केंद्रों में एक कंप्यूटर भी लगाया जाए। आपको बता दें कि अब तक तो सिर्फ रेल कर्मचारी ही अपना ब्योरा भरकर देते थे कि उन्होंने ट्रैक की जांच कर ली है। अब रेलवे ने उस व्यवस्था में बदललाव करते हुए उनकी ट्रॉली में ही जीपीएस लगाने का फैसला किया है। जीपीएस के जरिए रेलवे यह पता लगा सकेगी कि ट्रैक पर ट्राली लेकर यह जांच की गई या नहीं। जीपीएस के जरिए यह भी पता रहेगा कि कौन सी ट्रॉली किस वक्त कहां पर थी? ऐसे में बैठे बिठाए ही निरीक्षण करने की कागजी खानापूरी की रेलकर्मियों की प्रवृत्ति को रोका जा सकेगा। पिछले महीने कई रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं की पृष्ठभूमि में यह आदेश आया है।