9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi Medical College Fire Accident: झांसी हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, यूपी सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

Jhansi Medical College Fire Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। पीएम मोदी ने झांसी मेडिकल कालेज की घटना को हृदयविदारक बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह घटना मन को व्यथित करने वाली है।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Swati Tiwari

Nov 16, 2024

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड के SNCU में आग लगने से 10 नवजात जिंदा बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। शुक्रवार की रात पूरे कैंपस में चीख पुकार मच गई। जहां नवजात बच्चों को भर्ती किया गया था, वह पूरे तरीके से जल गया। मशीनें मलबे में तब्दील हो गई थी। एक-एक करके बच्चों के शव बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक 

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में शिकार परिजनों को यूपी सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायाता मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर शोक जताया है। एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

यह भी पढ़ें: काल के गाल में समाए घरों के चिराग, आग के चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की मौत, सिलसिलेवार पढ़े पूरी घटना



जिम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही करीब 15 दमकलें मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल ने मिलकर आग बुझाई। बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है, वे जल्द ठीक हो जाएंगे। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है। उन्होंने कमिश्नर और डीआईजी को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सुबह 5 बजे डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ने कहा है कि इस हादसे की 3 जांच होगी। पहली- स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी पुलिस करेगी और तीसरी जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी। अगर इसमें कहीं भी कोई चूक पाई जाती है, तो इसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।