2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi Murder: झांसी में डबल मर्डर के बाद फैली दहशत, पड़ोसी ने घर में घुसकर दंपती को तलवार से काटा

झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुटोरा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने घर में घुसकर पति-पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi Police Bite

Jhansi Murder: घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे हुई जब 40 वर्षीय पुष्पेंद्र घोष दूध बेचकर घर लौटे। तभी पड़ोसी ने अचानक उन पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपी ने पुष्पेंद्र पर तब तक वार किए जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी संगीता उन्हें बचाने पहुंचीं लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते संगीता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में दहशत का माहौल

झांसी में हुए इस दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी तलवार और फरसा लेकर थाने में आत्मसमर्पण के लिए जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने उसे रोककर खून से सने हथियार देखकर तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: हांगकांग की माया की हुई मैनपुरी के किशन से दोस्ती, हजारों किलोमीटर दूर से आई मिलने, फिर…

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधा सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक पुष्पेंद्र के परिजन ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही हत्या की बात स्वीकारते हुए थाने जा रहा था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।