23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: मां के कोख से निकला एलियन जैसा बच्चा, त्वचा और शक्ल देख डर गए परिजन

Jhansi News: झांसी में एक अजीबोगरीब बच्चे ने जन्म लिया है। फिलहाल, बच्चे के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
up news

Jhansi News: झांसी में एक ऐलियन जैसा बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्चे की शक्ल और सूरत सामान्य बच्चों की शक्ल और सूरत से बिल्कुल अलग है। CHC बहेड़ी के डॉक्टर इस अजीबोगरीब बच्चे को देखकर हैरान रह गए। यहां तक कि परिवार के सदस्य भी बच्चे को देख कर डर गए।

दरअसल, झांसी की एक महिला ने 31 अगस्त की रात को CHC बहेड़ी में एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के शरीर पर सफेदी का असर है। यहां तक कि बच्चे का आंख, मुंह भी अलग तरह का है। यह बच्चा जन्म के बाद से ही अजीब सी आवाज निकाल रहा है और यह रोने पर सामान्य बच्चों से भी तेज आवाज निकालता है। आपको बता दें यह अजीबोगरीब बच्चा तीन दिन तक CHC में रहा। इसके बाद परिजन इसकी छुट्टी कराकर घर ले गए।

यह भी पढ़ें: समीर रिजवी ने तेज बुखार में जड़े 11 छक्के, कानपुर सुपरस्टार्स को दिलाई जीत

जांच के लिए भेजा गया सैंपल
डॉक्टरों ने एलियन बच्चे के घरवालों को बताया कि इस संबंध में कोई पहचान या बयान देना अभी मुनासिब नहीं होगा। फिलहाल बच्चे के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, यह बच्चा प्रथम दृष्टया हार्लेकि्वन इथियोसिस से ग्रस्त माना जा रहा है। यह बहुत दुलर्भ तरह की बीमारी है।