
झांसी में पांच फॉल्ट और 100 ट्रांसफार्मर ओवरलोड, 24 घंटे बिजली गुल रही
भीषण गर्मी के बीच शनिवार रात और रविवार को पूरे दिन झांसी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। आसमान से बरसती आग और जगह-जगह हुए पांच फॉल्ट तथा 100 ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड होने से 24 घंटे तक बिजली गुल रही। शनिवार रात को तो बिजली कटौती के चलते लोग सो भी नहीं सके, वहीं रविवार को भी पूरे दिन बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया।
शनिवार रात 8 बजे मुन्नालाल पावर हाउस क्षेत्र में एक केबल जल जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे स्वामीपुरम कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, पंचवटी, पठौरिया, नई बस्ती और दतिया गेट क्षेत्र में अंधेरा छा गया। करीब 60 हजार लोगों को गर्मी में पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे केबल दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की।
उन्नाव गेट क्षेत्र के अलीगोल इलाके में भी शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक 4 घंटे बिजली गुल रही। यहां केबल टूटने से सिजरिया कॉलोनी, ऋषि कुंज, भैरो खिड़की और अलीगोल सहित कई इलाकों में 40 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा सराय मोहल्ले में भी ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने से बिजली कटौती की गई।
लगातार बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए हैं। भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं विभाग की लापरवाही से लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार फॉल्ट और ट्रांसफार्मर ओवरलोड होना विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
बिजली विभाग का कहना है कि तेज हवाओं और गर्मी के कारण फॉल्ट हुए हैं। जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।
Published on:
27 May 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
