28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में 24 घंटे बिजली गुल! 5 फॉल्ट, 100 ट्रांसफार्मर ओवरलोड, गर्मी से बेहाल लोग

तेज गर्मी के बीच, झांसी में शनिवार रात और रविवार को पूरे दिन बिजली गुल रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पांच अलग-अलग जगहों पर हुए फॉल्ट और 100 ट्रांसफॉर्मर के ओवरलोड होने के कारण यह बिजली कटौती हुई।

2 min read
Google source verification
Jhansi Power Outage 24 Hours 5 Faults 100 Overloaded Transformers Residents Suffer Heat

झांसी में पांच फॉल्ट और 100 ट्रांसफार्मर ओवरलोड, 24 घंटे बिजली गुल रही

भीषण गर्मी के बीच शनिवार रात और रविवार को पूरे दिन झांसी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। आसमान से बरसती आग और जगह-जगह हुए पांच फॉल्ट तथा 100 ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड होने से 24 घंटे तक बिजली गुल रही। शनिवार रात को तो बिजली कटौती के चलते लोग सो भी नहीं सके, वहीं रविवार को भी पूरे दिन बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया।

मुन्नालाल पावर हाउस क्षेत्र में 8 घंटे बिजली गुल

शनिवार रात 8 बजे मुन्नालाल पावर हाउस क्षेत्र में एक केबल जल जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे स्वामीपुरम कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, पंचवटी, पठौरिया, नई बस्ती और दतिया गेट क्षेत्र में अंधेरा छा गया। करीब 60 हजार लोगों को गर्मी में पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे केबल दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की।

अलीगोल इलाके में 4 घंटे बिजली गुल

उन्नाव गेट क्षेत्र के अलीगोल इलाके में भी शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक 4 घंटे बिजली गुल रही। यहां केबल टूटने से सिजरिया कॉलोनी, ऋषि कुंज, भैरो खिड़की और अलीगोल सहित कई इलाकों में 40 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सराय मोहल्ले में ट्रांसफार्मर ओवरलोड

इसके अलावा सराय मोहल्ले में भी ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने से बिजली कटौती की गई।

गर्मी से बेहाल लोग, विभाग की लापरवाही पर उबाल

लगातार बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए हैं। भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं विभाग की लापरवाही से लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार फॉल्ट और ट्रांसफार्मर ओवरलोड होना विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।

बिजली विभाग का दावा

बिजली विभाग का कहना है कि तेज हवाओं और गर्मी के कारण फॉल्ट हुए हैं। जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।