8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jhansi News: झांसी स्टेशन से गायब हुआ मजदूर, पत्नी का आरोप – टिकट न होने पर जीआरपी ने झाड़ा पल्ला!

Jhansi News: झांसी रेलवे स्टेशन से एक युवक गायब हो गया। वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली जा रहा था। पत्नी ने जब उसके गायब होने की सूचना जीआरपी को दी तो उन्होंने टिकट न होने का हवाला दे डाला।

less than 1 minute read
Google source verification
Labourer disappeared from Jhansi station wife alleges GRP washed its hands matter as he did not have ticket, Jhansi News: झांसी स्टेशन से गायब हुआ मजदूर, पत्नी का आरोप - टिकट न होने पर जीआरपी ने झाड़ा पल्ला!

झांसी स्टेशन से गायब हुआ मजदूर, पत्नी ने जीआरपी पर लगाया लापरवाही का आरोप

Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दिल्ली मजदूरी करने जा रहे एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर स्टेशन से गायब हो गया। पत्नी ने काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका पति नहीं मिला तो उसने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित महिला का आरोप है कि जीआरपी पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और बिना कोई कार्रवाई किए उसे टिकट न होने का हवाला देकर वापस भेज दिया।

पति-पत्नी और बच्चा दिल्ली जा रहे थे

बंगरा निवासी शिवम उर्फ गोलू पेशे से मजदूर है। 17 जुलाई को वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दिल्ली मजदूरी करने के लिए झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचा था। शिवम की पत्नी ने बताया कि उसका पति टिकट लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर गया था, लेकिन काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो उसे चिंता हुई। उसने अपने पति को पूरे स्टेशन पर तलाशा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

जीआरपी ने कार्रवाई करने से किया इनकार

इसके बाद शिवम की पत्नी और मायके वाले जीआरपी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित महिला का आरोप है कि जीआरपी थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत को सुनने से इनकार कर दिया और टिकट न होने का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया।

जीआरपी थाना प्रभारी ने दिया अपना बयान

वहीं, जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पास इस घटना की कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत दर्ज करवाई जाती है तो मामले में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।