28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे के पटरी पर ट्रक खड़ा कर भागा ड्राइवर, 3 घंटे तक ट्रेनों के लिए बंद रहा रास्ता

हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर रात 8.30 बजे ट्रक फंस गया। कुछ देर मशक्कत करने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके चलते 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Patrika Desk

Mar 03, 2023

a1.jpg

रेल प्रशासन ने पटरी से हटाया ट्रक

झांसी रेल मंडल प्रशासन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक पर फंस गया। ट्रक फंसने के बाद थोड़ी देर तक ड्राइवर ने निकालने की कोशिश की लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो सका तो मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद 3 घंटे तक झांसी प्रयागराज रेलवे रूट प्रभावित रहा। कई ट्रेनें लेट हो गईं।


आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ललितपुर की ओर से झांसी आ रहा था। जब वह हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो ड्राइवर ने क्रॉसिंग से निकालने की जगह क्रॉसिंग के बगल से निकलने वाले रास्ते पर ट्रक को दौड़ा दिया। जिसके चलते ट्रक रेलवे ट्रैक में फंस गया।


शराब के नशे में था ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब पीकर ड्राइवर ट्रक चला रहा था। नशे की हालत में उसने ट्रक को फंसा दिया। ट्रक के फंस जाने के बाद उसे निकालने का भी काफी प्रयास किया लेकिन जब वह कामयाब न हो सका तो मौके से भाग गया।

गेट मैन ने कंट्रोल रूम को दी सूचना

जब ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया तो इसकी सूचना गेट मैन ने कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाने के तकरीबन 2 घंटे बाद मौके पर क्रेन पहुंची तब कहीं जाकर ट्रक को वहां से हटाया गया।


वहीं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर जाने की वजह से झांसी प्रयागराज रोड पर चलने वाली महाकौशल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और झांसी बांदा पैसेंजर प्रभावित हुई हैं।