22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: गतिमान एक्सप्रेस में वेज खाने में निकला मांस, नहीं लिया गया कोई एक्शन

Jhansi News: गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसे गए खाने में बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि यात्रियों को वेज खाने की जगह नॉन वेज दे दिया गया। घटना 24 जून की बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Aman Pandey

Jun 25, 2023

meat found in vegetarian food in gatimaan express

झांसी में गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों के वेज खाने में मांस का टुकड़ा निकला है।

Jhansi News: गतिमान एक्सप्रेस झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए दिन में 3 बजे रवाना होती है। शनिवार को गतिमान एक्सप्रेस के सी 7 कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने वेज खाने में मांस पाए जाने की शिकायत की।

सी 7 कोच में सफर करने वाले राजेश कुमार तिवारी, प्रीति तिवारी और उनकी बेटी ने बताया की खाने में छोले और कुचले मंगवाए थे। आरोप है कि छोले की सब्जी के बीच मांस का टुकड़ा रखा था। पूरा परिवार शाकाहारी हैं, ऐसे में गलती से नॉनवेज खाना उनके लिए बड़ी बात थी।

कई यात्रियों के खाने में मिला मांस का टुकड़ा
उन्होंने इस बात की शिकायत ट्रेन में खाना सर्व करने वाले स्टाफ से की तो उन्होंने सहायता करने में असमर्थता जताई। कहा कि वह सिर्फ खाना सर्व करते हैं और खाना वेंडर के माध्यम से पैक होकर आता है। इस पर उनकी बेटी कनिष्का तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की शिकायत की। मिली जानकारी के अनुसार, अन्य कई यात्रियों के भी खाने में भी मांस मिला है, जिसकी यात्रियों ने शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत के बाद भी नहीं मिली सहायता
यात्री राजेश तिवारी के मुताबिक जब सुपरवाइजर से कंप्लेंट बुक और फिडबैक फॉर्म मांगा गया तो दिया नहीं गया. वहीं, इस संबंध में रेलवे विभाग को भी ट्वीट किया गया. फिलहाल वहां से भी कोई सहायता नहीं मिली है.