1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका असर: विकलांग राजा बाबू के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे विधायक दीपक यादव

गरौठा तहसील के ग्राम बिजौरा के चार साल के विकलांग राजा बाबू के परिवार का दर्द स्थानीय विधायक दीप नारायण सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बताएँगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Jul 19, 2016

Deepak Yadav

Deepak Yadav

झाँसी।
गरौठा तहसील के ग्राम बिजौरा के चार साल के विकलांग राजा बाबू के परिवार का दर्द स्थानीय विधायक दीप नारायण सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बताएँगे। सपा विधायक का कहना है कि सरकार ने विकलांगो के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई है। राजा बाबू के मामले में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करेंगे जिससे उसके परिवार को कोई मदद मिल सके।

क्या है पूरा मामला

चार साल के राजा बाबू के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं है। परिवार के लोग मजदूरी करते है और बच्चे के पालन-पोषण में भी परिवार के लोगों के सामने दिक्कत आ रही है। इस हंसमुख बच्चे को देखकर किसी का भी ध्यान इसकी ओर चला जाता है। परिवार ने गरौठा के सपा विधायक से मुलाकात कर आर्थिक मदद दिलाने और बच्चे का इलाज करवाने की मांग की है। इस खबर को पत्रिका ने एक दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था।



विधायक ने दिया आश्वासन

पत्रिका संवाददाता ने विधायक से राजा बाबू की मदद के लिए किये जाने वाले प्रयास पर सवाल पूछा तो विधायक ने कहा कि वे इस चार साल के बच्चे के मसले को प्रदेश के मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने रखेंगे। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार विकलांगो के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है। मुख़्यमंत्री तक इस परिवार की भावना पहुंचाकर परिवार के मदद की कोशिश की जाएगी।