18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश बनी आफत : ललितपुर में डैम ओवरफ्लो, चित्रकूट में गुफा डूबी, झांसी में 5 लोग टापू पर फंसे, जानिए हालात कितने गंभीर

उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी रफ्तार में है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। ललितपुर, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, अयोध्या समेत लगभग 10 जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ में भी घने बादल छाए हुए हैं और मौसम ठंडा बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Aman Pandey

Jun 23, 2025

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से में जमकर बारिश हो रही है।

झांसी में हो रही लगातार बारिश से बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे मोंठ के सोजना घाट पर बालू निकालने गए 5 लोग फंस गए। करीब पांच घंटे फंसे रहने के बाद ट्यूब लेकर पहुंचे गोताखोरों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फंसे हुए लोगों ने बताया कि "रात को जब हम सोए थे, तब नदी में पानी नहीं था। सुबह तड़के करीब 3 बजे अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे हम फंस गए।

ललितपुर में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर

ललितपुर में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण कचनौंदा बांध के पांच गेट खोलने पड़े। इसके चलते नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, चित्रकूट में प्रसिद्ध गुप्त गोदावरी गुफा में पानी भरने के कारण मुख्य गेट को बंद कर दिया गया, जिससे दर्शनार्थियों को निराशा हाथ लगी।

20 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश और 10 जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। चेतावनी के अनुसार, अगले 24 घंटे में हालात और बिगड़ सकते हैं। यह भी बताया गया कि मानसून अब पूर्वांचल से होते हुए पश्चिमी यूपी तक पहुंच चुका है।

पिछले 24 घंटे में ललितपुर में सबसे अधिक बारिश

पिछले 24 घंटे में ललितपुर में सबसे अधिक 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं, रविवार को लखनऊ समेत करीब 40 शहरों में देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बिजनौर में हालात इतने बिगड़ गए कि हाईवे जलमग्न हो गया और गलियों में नदी जैसा बहाव देखने को मिला।

जालौन में बिजली गिरने से दहशत

जालौन जिले में बिजली गिरने की एक घटना में 7 बकरियों की मौत हो गई, जो पेड़ के नीचे बंधी हुई थीं। ग्रामीणों में भय का माहौल है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: गंगा-यमुना समेत 10 नदियों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध, हर महीने निकलती थी 1400 टन मछली

रुधौली में सरयू नहर का बांध टूट

बस्ती जिले के रुधौली में सरयू नहर का बांध टूट गया, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। अठदेउरा गांव के पास बांध में आई दरार से करीब 50 बीघा खेतों में पानी भर गया, जिससे किसान चिंतित है।