
Priest Murder: झांसी से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां पर एक पुजारी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। इसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुजारी का शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। पुजारी मंगलबाबा (55) की हत्या कर दी गई है। यह मामला झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित बरल गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कुछ लोग जमीन के मामले को लेकर कुचवदिया मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर पर आने वाले चढ़ावे के बंटवारे को लेकर मंदिर के पुजारी मंगल से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक नौबत आ गई। इस घटना में पुजारी मंगल को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने किसी को कोई सूचना नहीं दी बल्कि घटना स्थल पर पानी से साफ सफाई करते हुए मृतक के शव को अपने साथ घर ले गए। इधर इस घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। वही, हत्या की खबर मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार सुबह पुलिस घटनास्थल मंदिर के पास पहुंची, जहां फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस इस मामले की अभी तहकीकात कर रही है।
Updated on:
03 Jul 2024 04:46 pm
Published on:
03 Jul 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
