27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर मध्य रेलवे इन 26 स्टेशनों पर नियुक्त करेगा टिकट बुकिंग एजेंट, जानें नियम और शर्तें, कैसे करें आवेदन?

Applications invited for station ticket booking agent उत्तर मध्य रेलवे एनएसजी-6 श्रेणी के इन स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करेगा। जिसके लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। नियुक्त किए गए एजेंट कंप्यूटर मशीन (UTS) से टिकट का वितरण करेगा। फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी है।

2 min read
Google source verification
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट के लिए मांगे गए आवेदन

Applications invited for station ticket booking agent उत्तर मध्य रेलवे ने 26 स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करने जा रहा है। इन स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) से टिकट बेचने वाले कमीशन एजेंट रखे जाएंगे। जिनका चयन 3 वर्षों के लिए होगा। जिन्हें स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का नाम दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे झांसी के अनुसार मंडल रेल कार्यालय में 5 फरवरी से फॉर्म बांटे जाएंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क 1180 रुपए जमा करने होंगे। जिसे रेलवे बुकिंग कार्यालय में जमा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IMD latest rain alert: इन जिलों में 24 घंटे बाद बारिश की चेतावनी, गिरेगी बर्फ, क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

उत्तर मध्य रेलवे मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी कार्यालय में रसीद जमा कर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें सभी नियम, शर्तों के साथ उम्मीदवार को आवेदन फार्म दिया जाएगा। नियम और शर्तें उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर भी अपलोड है। जिसका भी उपयोग किया जा सकता है।

दो हजार रुपए वापसी योग्य बयाना

आवेदन फार्म का मूल्य 1180 रुपए है और 2 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीयकृत या अधिसूचित बैंक से जारी डिमांड ड्राफ्ट जो वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, झांसी के पक्ष में होगा। 6 फरवरी 2025 तक सील बंद लिफाफे को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी कार्यालय में रखे गए सील बंद पेटिका में डाल सकते हैं। लिफाफे पर आवेदक अपना नाम, पता, स्टेशन का नाम लिखा होना चाहिए।

इन स्टेशनों पर नियुक्त किए जाएंगे एजेंट

उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशन भीमसेन, हमीरपुर रोड, ईसानगर, खरगापुर, शनीचरा, टेहरका, बिजौली, बिरला नगर, आगासोद, एट जंक्शन, अनंत पेठ, आंतरी, भुआ, बुडपुरा, दैलवारा, डिगवाही, हेतमपुर, करौंदा, माता टीला, परौना, पारीछा, रायरु, सांक, सिकरौदा, कंवारी, सिथौली, ऊसरगांव शामिल है। ये सभी स्टेशन एसजी 6 श्रेणी के हैं।