2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे ले सकते हैं आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ये चार निजी अस्पताल भी शामिल

कैसे ले सकते हैं आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ये चार निजी अस्पताल भी शामिल

2 min read
Google source verification
processes for advantage of ayushman bharat yojna

कैसे ले सकते हैं आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ये चार निजी अस्पताल भी शामिल

झांसी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत जिले में अभी तक 22 लोग लाभ ले चुके हैं। साथ ही चार निजी अस्पतालों को इसके अंतर्गत जोड़ा जा चुका है। जिले में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 2011 की जनगणना के अनुसार 1 लाख 13 हज़ार 86 परिवारों को चुना गया है। इसकी शत प्रतिशत फीडिंग भी हो गई है। अब इन परिवारों के लिए आए लाभार्थी पत्र को बांटा जा रहा है। इस योजना का लाभ लेना एकदम आसान है।
ये चार प्राइवेट अस्पताल हुए शामिल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ सुशील प्रकाश के अनुसार जनपद में वर्तमान में जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालाय, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर, बबीना, बंगरा, बामौर, चिरगांव, गुरसरांय व मोंठ को इस योजना में सूचीबद्ध कर दिया गया है। इसी के साथ निजी चिकित्सालयों में मां वैष्णो, झांसी आर्थोपेडिक, किलकारी हॉस्पिटल व चिरंजीवी हॉस्पिटल को सम्मलित कर लिया गया है। वहीं, इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा॰ महेंद्र ने बताया कि अभी तक 10 निजी अस्पतालों द्वारा आवेदन पूरा किया जा चुका हैं। डा॰ महेंद्र ने बताया कि अभी तक 22 मरीज इस योजना के अंतर्गत लाभ ले चुके हैं। इसमें 4 मरीज जिला अस्पताल से, 1 जिला महिला अस्पताल से, 6 मेडिकल कालेज से, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर से, 5 सामुदायिक केंद्र बबीना से। डा॰ महेंद्र का कहना हैं कि ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कि मरीजों को लाभ मिल सके। हालांकि, अभी जो चार अस्पताल सम्मिलित कर लिए गए है, वहां जाकर मरीज इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में लाभ ले सकता है।
कैसे जाने आपका नाम है या नहीं?
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री के द्वारा पत्र भेजे गए हैं, यदि किसी के पास पत्र नहीं है तो वह 14555 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकता है।
- अपने क्षेत्र की आशा से भी इस बात की जानकारी ले सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं। आशाओं के पास भी सूची भेजी गई है और जो पत्र आए हैं वह आशाओं के जरिये ही बांटे जा रहे हैं।
- अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों के द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं।
- Mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम हैं या नहीं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं हैं, बस लाभार्थी को अपनी पहचान सुनिश्चित करनी होगी, जो कि वह मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड व आधार कार्ड से करा सकता है।