27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब राहुल ने बासी पूड़ी-सब्जी खाने की पकड़ ली थी जिद, बदले में बच्चों को दी थी टॉफी

राहुल गाँधी ने कुंजीलाल के घर पहुंचकर परिवार के लोगों के बीच समय बिताया था और पूड़ी-सब्जी खाई थी।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

झाँसी. साल 2011 में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मऊरानीपुर तहसील के मेढकी गाँव में रात गुजारी थी। तब वे पार्टी के महासचिव थे। यहाँ राहुल गाँधी ने कुंजीलाल के घर पहुंचकर परिवार के लोगों के बीच समय बिताया था और पूड़ी-सब्जी खाई थी। इस परिवार के साथ राहुल ने लगभग आधा घंटा बिताया था। बाद में गाँव में एक पंचायत लगाई थी और लोगों से समस्याओं पर बातचीत की थी। कांग्रेस कार्यकर्ता उस समय को याद कर कहते हैं कि राहुल गाँधी ने अमेठी और रायबरेली की तरह बुंदेलखंड को स्नेह दिया। कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे पार्टी के साथ ही देश की भी कमान संभालें।

साल 2011 के अक्टूबर महीने में राहुल गाँधी मेढ़की गाँव पहुंचे थे। कुंजीलाल के घर पहुंचकर उसके परिवार से गाँव के कई विषयों पर बातचीत की थी और पूड़ी-सब्जी खाने की इच्छा जताई थी। राहुल की इच्छा पर कुंजीलाल के परिवार के लोगो ने ताज़ा खाना बनाने की तैयारी शुरू की तो राहुल ने मना करते हुए बना हुआ खाना खाने की इच्छा जताई। इस पर परिवार के लोगों ने राहुल गांधी को बना हुआ पूड़ी-सब्जी खाने के लिए दिया था। पूड़ी-सब्जी खाने के बाद राहुल लगभग आधे घंटे कुंजीलाल के परिवार के बीच रहे थे।

राहुल ने कुंजीलाल के पोते और पोतियों को टाफी दिया था और घर से बाहर निकलकर गाँव के लोगो की चौपाल लगाईं थी। ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद उन्होंने गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम किया था। राहुल गांधी से पूर्व उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी इस गाँव का दौरा कर चुकी थी। अब जब राहुल गाँधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की तैयारी चल रही है तो कांग्रेसी नेता बेहद उत्साहित हैं। कांग्रेस नेता सुधांशु त्रिपाठी कहते हैं कि राहुल गाँधी ने झाँसी और बुंदेलखंड को हमेशा अमेठी और रायबरेली की तरह स्नेह दिया। उन्होंने उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बुंदेलखंड को विशेष पैकेज दिलाया। अब हर कांग्रेस कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल पार्टी की कमान संभालें और जल्द ही देश की भी कमान संभालें।