27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर जून-जुलाई में है यात्रा का प्लान, तो देखें- रेलवे ने रद्द कर दी हैं ये ट्रेन

अगर जून-जुलाई में है यात्रा का प्लान, तो देखें- रेलवे ने रद्द कर दी हैं ये ट्रेन

2 min read
Google source verification
railway cancelled sabarmati express and change in bundelkhand express

अगर जून-जुलाई में है यात्रा का प्लान, तो देखें- रेलवे ने रद्द कर दी हैं ये ट्रेन

झांसी। अगर जून और जुलाई के महीने में आपका ट्रेन से यात्रा करने का प्लान है, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम् है। दरअसल, रेलवे ने कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसलिए कहीं ऐसा न हो कि आप रिजर्वेशन कराकर बेफिक्र होकर बैठे हों और जब निर्धारित तिथि पर यात्रा करने पहुंचें तो उस तारीख में ट्रेन ही न हो। इसमें से कुछ ट्रेन के गंतव्य स्थल में परिवर्तन किया गया है। वहीं कुछ ट्रेन को उन तिथियों में पूरी तरह से रद्द किया गया है।

वाराणसी स्टेशन पर होना है एप्रेन का कार्य

वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर 15 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले वाशेबल एप्रेन के निर्माण कार्य के चलते मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते कई गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया जा रहा है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी क्रमांक 11107 ग्वालियर-वाराणसी 14 जून से 25 जुलाई तक इलाहाबाद तक ही चलाई जाएगी। वहीं 21107 खजुराहो-वाराणसी ट्रेन 14 जून से 25 जुलाई तक खजुराहो से इलाहाबाद तक ही चलाई जाएगी। वहीं, 11108 वाराणसी-ग्वालियर एक्सप्रेस 15 जून से 26 जुलाई तक इलाहाबाद से ग्वालियर के बीच चलाई जाएगी। 21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस 15 जून से 26 जुलाई तक इलाहाबाद से खजुराहो के बीच चलेगी। गौरतलब है कि पहले भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया था। हालांकि, बाद में इस रूट पर पड़ने वाले यात्रियों के प्रेशर को देखते हुए रेलवे को अपने निर्णय में बदलाव करना पड़ा था। तब फिर इसे ग्वालियर से इलाहाबाद के बीच चलाने का निर्णय लेना पड़ा था। इस बार भी इस ट्रेन को ग्वालियर से इलाहाबाद के बीच चलाया जाएगा।

साबरमती एक्सप्रेस रहेगी रद्द

इसके अलावा ट्रेन नंबर 19168 वाराणसी- अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस जून में 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28 और 29 जून की अवधि में रद्द रहेगी। इसी तरह यह गाड़ी जुलाई में 1, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26 और 27 को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस जून में 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 और 30 जून को रद्द रहेगी। यह ट्रेन जुलाई में 2, 3, 5, 7, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23 और 24 को रद्द रहेगी।