2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, तय हुए ये कार्यक्रम

इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, तय हुए ये कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
republic day programs announced by dm in jhansi

इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, तय हुए ये कार्यक्रम

झांसी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2018 को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाएगा। इसे गरिमा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इसके कार्यक्रम 26 जनवरी को किले के समीप श्रमदान से शुभारंभ किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रातः सात बजे से शुरू होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में मिलेनियम पुरुष व महिला को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एक जनवरी 2000 को जन्मे युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जागा। यह जानकारी जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में कार्यक्रम तय करने के लिए बुलाई गई बैठक में दी।

ये तय हुए कार्यक्रम

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता और सौर ऊर्जा से संबंधित कार्यक्रम प्राथमिकता से कराए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रमों में सुबह साढ़े आठ बजे सभी सरकारी भवनों पर झंडा अभिवादन तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण होगा। सवा नौ बजे झांसी के किले पर स्वतंत्रता सेनानी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन होगा। इसके बाद दस बजे शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा पूर्वाह्न ग्यारह बजे जिला अस्पताल में रोगियों को व कुष्ठ आश्रम में फल वितरण का कार्यक्रम होगा। साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन स्टेडियम से इलाइट चौराहे तक किया जाएगा। अपराह्न एक बजे एनसीसी व गाइड द्वारा रूट मार्च के साथ ही किले के मुख्य द्वार पर आमसभा का आयोजन होगा। इसमें तिरंगे के गौरवशाली इतिहास और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, एडीएम हरिशंकर, डीएफओ डा एम के शुक्ल, मोहन नेपाली, दीपशिखा शर्मा, प्रगति शर्मा, डा.धन्नू लाल गौतम, व्यापारी नेता संजय पटवारी व अजीत राय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।