29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज में बनेगा रेस्ट होम, कम खर्च में आराम कर सकेंगे तीमारदार

Jhansi News : मेडिकल कॉलेज में कम खर्च में आराम से ठहर सकेंगे तीमारदार। 500 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल में विश्रामगृह बनाने के लिए पीजीसीआईएल ने मेडिकल कॉलेज से किया करार। 16.63 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए दोनों पक्षों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

झांसी मेडिकल कॉलेज में बनेगा रेस्ट होम।

Jhansi News : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 500 बेड के नए अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदारों को विश्राम के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां 200 बेड का सर्वसुविधायुक्त विश्राम सदन बनाया जाएगा, जहां तीमारदारों को मामूली शुल्क पर रहने की सुविधा दी जाएगी। आज कार्यदायी संस्था पीजीसीआईएल (पावर ग्रिड कोऑपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के बीच 16.63 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए।

बजट की देरी के चलते नहीं हो सका था काम

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2014 में 500 बेड का नया अस्पताल भवन बनाने के लिये 131 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया था। बजट में देरी के कारण यह परियोजना समय से पूरी नहीं हो सकी और लागत भी बढ़ गयी। हाल ही में मुख्यमंत्री ने पीएफएडी (प्रोजेक्ट फॉर्मूलेशन ऐण्ड अप्रैल डिविजन) के तहत 173 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को मंजूरी दे दी, जिसमें से 42 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। इससे नए अस्पताल का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अस्पताल में तीमारदारों के विश्राम के लिए 200 बेड का विश्राम सदन बनाया जाना है।


एमओयू में किए हस्ताक्षर

इसके लिए पीजीसीआईएल के स्वतंत्र निदेशक रामनरेश तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पावर ग्रिड के प्रतिनिधि राकेश कुमार एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वहीं, स्वतंत्र निदेशक, पावर ग्रिड रामनरेश तिवारी ने कहा कि लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर मेडिकल विज्ञान संस्थान एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा विश्राम सदन संचालित किए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर यहां भी इसी तरह का ट्रस्ट बनाकर विश्राम सदन के संचालन एवं रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी।