2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 रुपए के लिए मां को पीटकर घर से निकाला, फिर बेटे ने फांसी लगाकर कर ली सुसाइड

झांसी में एक युवक ने शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे। 100 रुपए नहीं मिलने पर मां को जमकर पीटा। बेटे की पिटाई से दुखी मां अपनी बेटी के घर चली गई। बाद में बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Family members standing outside Jhansi post mortem house

झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े संतोष कुमार अहिरवार के परिजन।

झांसी के समथर थाना क्षेत्र में नशे की हालत में एक युवक घर पर आया और मां से शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगने लगा। मना करने पर मां से झगड़ा करने लगा और फिर कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मालूम हो कि युवक की पत्नी भी शादी के एक साल बाद उसे छोड़कर चली गई थी।


पिटाई के बाद मां को घर से निकाला

थाना समथर के ग्राम पलिया निवासी संतोष कुमार अहिरवार मजदूरी करता था। मृतक के जीजा घनश्याम ने बताया कि संतोष अपनी मां शांति देवी के साथ रहता था। सुबह से ही वह शराब पी रहा था। रात को घर आया तो शराब पीने के लिए मां से 100 रुपए मांगने लगा। मां ने रुपए देने से मना कर दिया। इस बात से आक्रोशित होकर संतोष अपनी मां के साथ मारपीट करने लगा और उनको घर से बाहर निकाल दिया।


पत्नी भी छोड़ कर जा चुकी थी

मां गांव में ही रहने वाली पुत्री उर्मिला के घर चली गई और रात को वहीं सो गई। सुबह उर्मिला के पति घनश्याम घर पहुंचे तो संतोष कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। संतोष की शादी हो गई थी, लेकिन शादी के 1 साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह मां के साथ रह रहा था । उसका छोटा भाई किशनलाल अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहता है।