
पुष्पक में लगाई गई इकोनॉमी बोगी।
Jhansi News: रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या और यात्रा के लिए पैसा खर्च करने में हिचकिचाहट न होने के चलते रेलवे ने भी सुविधाओं में विस्तार शुरू कर दिया है। रेलवे ने कई ट्रेन में एसी कोच की संख्या बढ़ दी है। हालांकि स्लीपर कोच की संख्या कम भी की गई है। जिन ट्रेन में एसी कोच की सबसे अधिक संख्या बढ़ाई गई है, उनमें से एक ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस (12534/33) भी है। रेलवे ने बड़ा बदलाव कर पुष्पक एक्सप्रेस के एसी-3 कोच हमेशा के लिए हटा दिए हैं। इनके स्थान पर ट्रेन में इकॉनमि कोच लगाए गए हैं।
पुष्पक पर चलती है एडवांस बुकिंग
भारतीय रेल की कुछ ट्रेन ऐसी हैं, जिनमें पूरे साल कन्फर्म टिकट पाना आसान नहीं होता है। इन्हीं में से एक पुष्पक एक्सप्रेस भी है। इस ट्रेन में हमेशा एडवांस बुकिंग ही चलती है। ऐसे में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाना मुमकिन नहीं हो पाता। इस ट्रेन के स्लीपर कोच भी जनरल की तरह ही नजर आते थे, जिससे आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले काफी परेशान भी होते थे। इन्हीं सब बातों को ध्यान रखते हुए रेलवे ने अब लोगों के सुझाव और लगातार उठती मांगों को देखते हुए पुष्पक एक्सप्रेस से वातानुकूलित एसी-3 कोच पूरी तरह से अलग कर दिया है।
ऐसा करने से 99 सीटें बढ़ी
इन कोच के स्थान पर अब ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और इकोनॉमी क्लास कोच के साथ ही संचालित होगी। इस समय पुष्पक एक्सप्रेस में 2 जनरल कोच, 5 स्लीपर कोच, 9 एसी-3 इकॉनमी कोच, 2 एसी-2 व 1 एसी-1 कोच लगाए गए हैं। इकॉनमी कोच किराए के मामले में सस्ते तो हैं ही, ट्रेन में 99 अतिरिक्त सीट भी बढ़ गई हैं। पहले जो एसी-3 कोच लगाए गए थे, उनमें एक कोच में 72 सीट होती थीं, लेकिन अब एक इकॉनमी कोच में 83 सीटें हैं। इन सीट की चौड़ाई थोड़ी कम जरूरी है, लेकिन सभी सुविधाएं एसी-3 कोच के समान ही हैं। एसी-3 इकॉनमी कोच में अपर और मिडिल बर्थ पर चढ़ने के लिए फुटरेस्ट भी काफी सुविधाजनक दिए गए हैं। साथ ही एलईडी लाइट और सीट इंडिकेटर भी इन कोच में आकर्षण का केन्द्र हैं।
Published on:
18 Sept 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
