8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

साहब को दूर न जाना पड़े बाथरूम इसलिए तोड़ दिया क्लास रूम !

बांदा के पडुई गांव में जिला प्रशासन के अधिकारियों का कारनामा

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jan 14, 2016

बांदा.
यूपी के बड़े साहब स्कूल के क्लासरूम में बाथरूम करेंगे, इसके लिए क्लासरूम को तोड़कर आलीशान शौचालय बनाया गया है। दरअसल राज्य सरकार का आदेश है कि आला अफसर गांवों में रात बिताएं, लोगों की समस्याएं सुनें और समाधान करें। जब मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बांदा के पडुई गांव का रुख किया तो प्रशासनिक अमला इंतजाम में जुट गया। तय हुआ कि वे प्राथमिक विद्यालय में रात बिताएंगे। पडुई गांव में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रातों-रात प्राथमिक विद्यालय के क्लासरूम को तोड़कर आलीशान शौचालय बना दिया गया।


अफसरों को ये भी ध्यान नहीं रहा की जिन कामों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव आ रहे हैं उनमें विद्यालय भी शामिल है लेकिन सूबे के बड़े साहब को कोई दिक्कत ना हो इसलिए अफसरों ने स्कूल को भी नहीं बख्शा और बच्चो की पढ़ाई के लिए क्लासरूम को साहब का टॉयलेट बना दिया। स्कूल की खिड़की तोड़कर अटैच लैट्रीन-बाथरूम बनवाया और कमोड लगवाया गया। जिसकी वजह से उस क्लासरूम में बैठकर पढ़ने वाले बच्चों को खुले आकाश के नीचे बैठकर पढ़ना पढ़ रहा है।





फिलहाल प्रशासन की इस हरकत से स्थानीय लोगों में जमकर नाराज़गी है। एक हिंदी दैनिक से बातचीत में स्कूल के प्रिंसिपल रमेश सिंह पटेल ने बताया कि सूबे के सबसे बड़े अफसर के लिए स्कूल कक्ष की दीवार तोड़कर शौचालय बनवाया गया है। आगे असुविधा हुई तो इसे तोड़ा भी जा सकता है। वहीं मुख्य सचिव आलोग रंजन का कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, पता करवाएंगे।


ये भी पढ़ें

image