यूपी के बड़े साहब स्कूल के क्लासरूम में बाथरूम करेंगे, इसके लिए क्लासरूम को तोड़कर आलीशान शौचालय बनाया गया है। दरअसल राज्य सरकार का आदेश है कि आला अफसर गांवों में रात बिताएं, लोगों की समस्याएं सुनें और समाधान करें। जब मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बांदा के पडुई गांव का रुख किया तो प्रशासनिक अमला इंतजाम में जुट गया। तय हुआ कि वे प्राथमिक विद्यालय में रात बिताएंगे। पडुई गांव में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रातों-रात प्राथमिक विद्यालय के क्लासरूम को तोड़कर आलीशान शौचालय बना दिया गया।