22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के जिले के टॉप टेन स्टूडेंट्स

ये हैं यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के जिले के टॉप टेन स्टूडेंट्स

3 min read
Google source verification
top ten toppers of up board intermediate and high school in jhansi

ये हैं यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के जिले के टॉप टेन स्टूडेंट्स

झांसी. जिले के 37 बच्चों ने जहां इंटरमीडिएट में टॉप टेन में जगह बनाई, वहीं हाईस्कूल में 27 बच्चों ने टॉप टेन की सूची में जगह बनाई। इंटरमीडिएट परीक्षा में भानी देवी गोयल विद्या मंदिर के छात्र ने बाजी मारी। यहां अभय अग्रवाल ने 458 (91.60 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में श्री एमबीएसएसकेआईसी गुरसरांय के शिवम कुमार ने 553 (92.17 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर बाजी मारी। बालिकाओं में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज झांसी की जैसिका शर्मा ने 546 (91 प्रतिशत) अंक पाकर हाईस्कूल एवं विलेज इंटर कॉलेज राजगढ़ की विद्योत्तमा नायक ने 445 (89 प्रतिशत) अंक प्राप्त इंटर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट के टॉप टेन स्टूडेंट्स

भानीदेवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अभय अग्रवाल ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सेंट मैरीज इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के कृष्णकांत गुप्ता ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज एरच के गौरव कुशवाहा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज के अभय प्रताप ने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, एमबीएसएसके इंटर कॉलेज गुरसरांय के कृष्णकांत, सत्येंद्र सिंह यादव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खातीबाबा के नितिन राजपूत, विलेज इंटर कॉलेज राजगढ़ की विद्योत्तमा नायक ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगांव के अमन कुशवाहा, एचएम मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज की तृप्ति श्रीवास्तव, शिवा कान्वेंट इंटर कॉलेज के अभिषेक, रामलखन सरस्वती इंटर कॉलेज के निशांत निरंजन, राइजिंग फ्लॉवर इंटर कॉलेज प्रेमनगर के शरद साहू ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवां, एमआरडी राजपूत इंटर कॉलेज सिकंदरा के मनीष राजपूत, शिवा इंटर कॉलेज के आदर्श तिवारी ने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां, एसएमआईसी मसीहागंज के अजय वर्मा, ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज के योगेश गुबरेले, डीएमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज मऊरानीपुर की सुनिधि गुप्ता, सेंट मैरीज इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के हरिहर पटेल, एमचएम मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्वेच्छा कुशवाहा, भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर के राजपाल सिंह, सेंट उमर इंटर कॉलेज के राज वर्मा ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोंठ के प्रशस्त्र राजपूत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगांव के अनुज यादव, सेंट मैरीज इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के अंजुल गुप्ता, डीएमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज मऊरानीपुर की तनिषा राय ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां, ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज के नितिन कुमार, विकास साहू, शिवानी मालोटिया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खातीबाबा के पंकज शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर की दिव्या सिजरिया, सेंट मैरीज इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के पारस जैन, रमाकांत साहू, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की गरिमा नामदेव, भानीदेवी गोयल इंटर कॉलेज के मयंक शर्मा, प्रशांत कुमार यादव तथा रवि कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया।

हाईस्कूल के टॉप टेन स्टूडेंट्स

श्री एमबीएसएसकेसीआईसी गुरसरांय के शिवम कुमार ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगांव के अंकित राजपूत, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के शिव विशाल दुबे ने 91.33 अंक प्राप्त कर दूसरा, ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज के मोहित पाल, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की जैसिका शर्मा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज के राहुल, जानकी इंटर कॉलेज के शिवम सिंह, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दतिया गेट की कोमल साहू ने 90.67 अंक प्राप्त कर चौथा, भानी देवी गोयल विद्या मंदिर के अंकित चौधरी ने 90.33 अंक प्राप्त कर पांचवां, महावीर जैन हाईस्कूल रानीपुर के साहिल द्विवेदी, एमबीएसएसकेआई गुरसरांय की रमा व्यास, वी तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिवांगी साहू ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवां, आलोक इंटर कॉलेज पंडवाहा की वर्षा देवी, डीएमपी इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के शरद प्रताप सिंह, एमबीएसएसकेआई गुरसरांय की कृष्टि गुप्ता, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की श्वेता गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज दतिया गेट की मानसी सेन ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां, निर्मला कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की शीतल ठाकुर, महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज के ओम मिश्रा एवं रिया अर्चिया ने 89.83 अंक प्राप्त कर आठवां, एसबीएसएनएस स्कूल ककरवई की दीपशिखा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मऊरानीपुर की साक्षी राजपूत, सरस्वती इंटर कॉलेज दतिया गेट की मुस्कान सिंह ने 89.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां, ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज के अनीस कुमार, एमबीएसएसके इंटर कॉलेज गुरसरांय की नेहा वर्मा, रघुराज सिंह इंटर कॉलेज की दीक्षा शुक्ला एवं भारतीय सैनिक पीएचएसएसएस भेल के अभिषेक यादव ने 89.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया।