2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में 9 सितंबर को मेगा ब्लॉक की वजह से कई ट्रेन रद्द, ये टाइमिंग देखकर करें यात्रा

रेलवे में 9 सितंबर को मेगा ब्लॉक की वजह से कई ट्रेन रद्द, ये टाइमिंग देखकर करें यात्रा

2 min read
Google source verification
train will cancelled on 9th september

रेलवे में 9 सितंबर को मेगा ब्लॉक की वजह से कई ट्रेन रद्द, ये टाइमिंग देखकर करें यात्रा

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के धौलपुर-ग्वालियर, ग्वालियर-झांसी, झांसी-ललितपुर एवं ललितपुर –बीना खण्ड (अप दिशा) में अनुरक्षण कार्य की वजह से रेलवे 9 सितंबर को मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है। इसकी वजह से कई गाड़ियां 9 सितंबर को पूरी तरह से निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा कई गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण किया जा रहा है। और कई गाड़ियों का रेगुलेशन रेलवे के अनुसार किया जाएगा।

(I) ब्लॉक अवधि: रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह मेगा ब्लाक अप लाइन पर धौलपुर व ग्वालियर के बीच में तड़के 3.30 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा। इसी तरह से ग्वालियर से झांसी के बीच साढ़े चार से साढ़े आठ बजे के बीच रहेगा। झांसी ललितपुर के बीच सुबह छह बजकर पांच मिनट से दस बजकर पांच मिनट तक और ललितपुर से बीना के बीच 7.45 बजे से 11.45 बजे तक रहेगा।
(i) धौलपुर-ग्वालियर(अप) - 03.30-07.30 बजे तक (गाड़ी सं. 12486 एवं गाड़ी सं. 12002 के बीच)
(ii) ग्वालियर-झांसी(अप) - 04.30-08.30 बजे तक (गाड़ी सं. 12486 एवं गाड़ी सं. 12002 के बीच)
(iii) झांसी-ललितपुर(अप) - 06.05-10.05 बजे तक (गाड़ी सं. 12486 एवं गाड़ी सं. 12541 के बीच)
(iv) ललितपुर –बीना(अप) - 07.45-11.45 बजे तक (गाड़ी सं. 19166 एवं गाड़ी सं. 12541 के बीच)

पूर्ण निरस्तीकरण-
1. गाड़ी सं. 51831 झांसी – आगरा कैंट पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी सं. 51832 आगरा कैंट – झांसी पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी सं. 51881 ग्वालियर – आगरा कैंट पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी सं. 51882 आगरा कैंट – ग्वालियर पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
5. गाड़ी सं. 51812 झांसी – बीना पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।
6. गाड़ी सं. 51811 बीना – झांसी पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्तीकरण-
1. गाड़ी सं. 51818 झांसी – खजुराहो पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को झांसी-ललितपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी सं. 51817 खजुराहो – झांसी पैसेंजर दिनांक 09.09.2018 को ललितपुर - झांसी के मध्य निरस्त रहेगी।
रेगुलेशन -
1. गाड़ी सं. 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 09.09.2018 को झांसी-कानपुर खंड के मध्य 170 मिनट रेगुलेट की जायेगी।
2. गाड़ी सं. 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 09.09.2018 को ललितपुर पर 40मिनट रेगुलेट की जायेगी।
इसके अलावा मेगा ब्लाक के दौरान केवल 21 मालगाड़ियां ही प्रभावित होंगी।